ताजा खबर

24*7 वाटर सप्लाई, अंडर ग्राउंड केबलिंग, महराजबंध एस टी पी प्रोजेक्ट का लिया जायजा
28-Jun-2024 9:29 PM
24*7 वाटर सप्लाई, अंडर ग्राउंड केबलिंग, महराजबंध एस टी पी प्रोजेक्ट  का लिया जायजा

केबलिंग के दौरान क्षतिग्रस्त  सड़कों को तुरंत दुरुस्त करने के निर्देश

रायपुर, 28 जून। निगम कमिश्नर एवं रायपुर स्मार्ट सिटी के एम डी अबिनाश मिश्रा ने  स्मार्ट सिटी  प्रोजैक्ट्स का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सहायक कलेक्टर सुश्री अनुपमा आनंद सहित स्मार्ट सिटी के तकनीकी अधिकारी भी साथ थे ।

एम डीश्री मिश्रा ने निरीक्षण भ्रमण के दौरान  बूढ़ातालाब पुराने धरना स्थल के सौंदर्यीकरण कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए । महराजबंध तालाब एसटीपी निर्माण स्थल पर  पाथ-वे,स्ट्रीट लाइट जैसे सभी कार्य जल्द पूरा करने  निर्देश भी दिया है  । लाखे नगर चौक से पुरानी बस्ती तक अंडरग्राउंड केबलिंग कार्य देखा और  पोल जल्द लगाने का निर्देश दिया ।

24*7 जल प्रदाय हेतु वाटर सप्लाई के निरीक्षण के लिए श्री मिश्रा आमापारा बजरंग नगर,मौदहापारा भी पहुंचे और रहवासियों से सीधे जानकारी भी ली।पाइपलाइन बिछाने के दौरान क्षतिग्रस्त हुई सड़कों को तत्काल  दुरुस्त करने  एजेंसी से कहा ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news