ताजा खबर

दो बाइक भिड़ीं, एक मृत दूसरा सवार घायल
28-Jun-2024 10:11 PM
दो बाइक भिड़ीं, एक मृत दूसरा सवार घायल

रायपुर, 28 जून। अभनपुर थाने के नवापारा में शुक्रवार दोपहर  दो तेज रफ्तार बाइक की भिड़ंत हो गई। इसमें एक बाइक चालक की मौत हो गई, वहीं दूसरा चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है। पुलिस के अनुसार शुक्रवार दोपहर करीब 2.30 बजे नवापारा तर्री के पास  हुई । दोनों की आमने सामने टक्कर  इतना जबरदस्त था कि दोनों बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।लोगों ने घटना की सूचना डायल 112 को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस दोनों युवक को नवापारा सीएचसी लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया।मृतक का नाम मनीष साहू बताया जा रहा है, जो तर्री का रहने वाला था. मृतक निजी स्कूल में 12वीं कक्षा का छात्र था, वहीं बाइक चालक दुलेश्वर साहू पिता रोहित साहू (22 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हुआ, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर किया गया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news