ताजा खबर

राजीव मितान क्लब की शेष राशि ट्रेजरी में जमा कराए एसडीएम
01-Jul-2024 7:52 PM
राजीव मितान क्लब की शेष राशि ट्रेजरी में जमा कराए एसडीएम

सड़कों पर रखी पुरानी गाड़ियों को हटाने की होगी कार्रवाई

रायपुर 1 जुलाई। राजीव युवा मितान क्लब खातों में जमा राशि शासन के खजाने में उसको तत्काल शासन के खजाने में हस्तांतरित करवाया जाएं साथ ही पूर्व में उपयोग किए गए राशि का उपयोगिता प्रमाण-पत्र भी प्रस्तुत करवाएं। सभी एसडीएम इस विषय पर ठोस कदम उठाएं और प्रतिवेदन प्रदान करें। यह बातें कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने साप्ताहिक बैठक में कहीं। कलेक्टर डॉ. सिंह ने कहा कि 5 जुलाई को जिले के प्रत्येक शासकीय परिसर, भवन, कार्यालयों में पौधरोपण का अभियान चलाया जाएगा। अस्पताल, स्कूल परिसर में जहां पर जगह हो वहां पर बड़े पौधे रोपित किया जाए ताकि उनकी ग्रोथ जल्दी हो। 

डॉ. सिंह ने कहा कि सड़को पर ट्रांसफ़ॉर्मर या बिजली खम्बे में लगे पैनल बॉक्स के दरवाजे खुले हुए हैं उसको बंद करें। । इससे आमजनों को नुकसान पहुंच सकता है।
जिनमें पैनल नहीं है उसके लिए चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराए।
अतः प्राथमिकता से इस कामों को विद्युत विभाग पूर्ण करें। 

कलेक्टर ने कहा कि सड़कों पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई की जाए। लंबे समय से सड़कों पर रखी गाड़ियों को हटाने की कार्रवाई की जाए। सड़कों के किनारे पुराने वाहन दिखाई दे तो उसकी सूचना तत्काल नगर निगम को और ट्रैफिक पुलिस को दे।  

इससे सड़कों में ट्रैफिक का दबाव कम होगा और दुर्घटना की आशंका भी कम हो जाएगी। 
समस्त शासकीय भवनों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम अनिवार्यता सुनिश्चित करें। जहां पर कोई बोर अनुपयोगी हो, उस ओर छत में आने वाले और अन्य जगह एकत्र होने वाले बारिश के पानी तथा को भी सुरक्षित करते हुए डाईवर्ट करें। हॉस्पिटल, आंगनबाड़ी, स्कूल समेत अन्य शासकीय कार्यालयों में बारिश के पानी को सहेजने के लिए उपाय अपनाएं ताकि यह पानी व्यर्थ ना जाए और जल स्तर भी बने रहे। बैठक में  निगम आयुक्त  अबिनाश मिश्रा एवं जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप सहित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news