ताजा खबर

एमएसपी पर संसद में बोले शिवराज सिंह चौहान, कांग्रेस ने भी साधा सरकार पर निशाना
27-Jul-2024 9:05 AM
एमएसपी पर संसद में बोले शिवराज सिंह चौहान, कांग्रेस ने भी साधा सरकार पर निशाना

कांग्रेस नेता और प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि वो एमएसपी की गारंटी देने वाला क़ानून कभी नहीं बनाएगी.

इससे पहले कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संसद में एमएसपी कानून न बनने के लिए पूर्व की यूपीए सरकार को ज़िम्मेदार ठहराते हुए कहा कि किसानों के मसले पर विपक्ष राजनीति कर रहा है.

सुरजेवाला ने क्या कहा?

रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि देश के 72 करोड़ किसानों से मोदी सरकार का विश्वासघात आज सदन के पटल पर उजागर हो गया.

उन्होंने कहा, "700 शहीद किसानों को तिरस्कार करने की भजापाई साज़िश और लाखों किसानों के उमंगों को भाजपाई बुलडोजर से कुचलने का रास्ता आज सदन के पटल पर उजागर हो गया."

रणदीप सूरजेवाला ने कहा, "किसान के पक्ष में बात करने की बजाय देश के कृषि मंत्री ने सरेआम मोदी सरकार की ओर से एमएसपी की गारंटी का क़ानून बनाने से इनकार कर दिया."

शिवराज सिंह चौहान ने क्या कहा?

इससे पहले सदन में कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने इस सारे मुद्दे पर बयान दिया था.

शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "स्वामीनाथन कमिटी की रिपोर्ट में जब ये कहा गया था कि लागत पर 50 फ़ीसदी मुनाफ़ा देकर समर्थन मूल्य (एमएसपी) घोषित करना चाहिए. मनमोहन सिंह के पीएम रहते यूपीए की सरकार ने साफ तौर पर इसे खारिज किया था."

शिवराज चौहान ने कैबिनेट नोट से पढ़ते हुए कहा, "न्यूनतम समर्थन मूल्य को उत्पादन की भारी औसत लागत से 50 फ़ीसद तय करने की सिफारिश को यूपीए सरकार कैबिनेट में ये कहते हुए स्वीकार नहीं किया कि सीएसीपी द्वारा प्रासंगिक कारकों की व्यवस्था पर विचार करते हुए एक वस्तुनिष्ठ मानदंड के रूप में एमएसपी की सिफारिश की गई है. इसलिए लागत पर कम से कम 50 फ़ीसदी वृद्धि निर्धारित करना बाज़ार को विकृत कर सकता है."

उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा, "यही इनका असली चेहरा है. ये किसान के नाम पर केवल राजनीति करना चाहते हैं."

"लेकिन मैं कृषि मंत्री के तौर पर कहता हूं कि हम पीएम मोदी के नेतृत्व में खेती को लाभ का धंधा बनाने में और किसानों की आमदनी दोगुनी करने में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे." (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news