ताजा खबर

मेरठ में कांवडियों ने कार के साथ की तोड़फोड़, एक युवक को पीटने का भी आरोप
27-Jul-2024 9:07 AM
मेरठ में कांवडियों ने कार के साथ की तोड़फोड़, एक युवक को पीटने का भी आरोप

-अजय चौहान

मेरठ के थाना परतापुर क्षेत्र में सुबह विपरीत दिशा से आ रही एक कार से टक्कर लगने के बाद कांवड़ खंडित होने पर गुस्साए कांवड़ियों ने कार के साथ तोड़फोड़ की.

कार में विशेष समुदाय के चार युवक सवार थे. कांवड़ियों की नाराज़गी को देखते हुए उन्होंने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई.

हालांकि कांवडियों ने इनमें एक युवक की पिटाई भी की.

इस मामले में स्थानीय पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों ने किसी भी तरह की कार्रवाई करने से इनकार कर दिया है. फिलहाल स्थिति पूरी तरह सामान्य है, किसी तरह का तनाव नहीं है.

क्या है मामला?

परतापुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर दिल्ली-देहरादून हाईवे और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के इंटरएक्सचेंज पॉइंट पर यह हादसा हुआ.

कुछ कांवड़िये हरिद्वार से जल लेकर ग़ाज़ियाबाद जा रहे थे. यहां कांवड़ खंडित होने पर कांवड़ियों ने हंगामा करते हुए उस कार में तोड़फोड़ कर दी जिसकी टक्कर से कांवड़ खंडित हुई.

घटना की सूचना पर भारी पुलिस फोर्स के साथ अधिकारी मौके़ पर पहुंचे और सभी कांवड़ियों को समझा-बुझाकर शांत कराया गया.

पुलिस ने जिस कार में तोड़फोड़ हुई उसे अपने कब्जे़ में ले लिया है.

पुलिस ने बताया कि कांवड़ खंडित होने के बाद कांवड़िये को फिर से हरिद्वार से जल लेकर आना था, इसके लिए प्रशासन ने गाड़ी की व्यवस्था की है.

इस मामले में एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों में झड़प हुई थी और पुलिस ने मौके़ पर पहुंचकर दोनों पक्षों को शांत कराया. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news