ताजा खबर

सेक्स रैकेट: 12 तक न्यायिक हिरासत में प्रधान आरक्षक
31-Aug-2024 2:38 PM
सेक्स रैकेट: 12 तक न्यायिक हिरासत में प्रधान आरक्षक

पूछताछ में हो सकता है बड़ा खुलासा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बलौदाबाजार, 31 अगस्त।
जिले के बहुचर्चित सेक्स स्कैंडल कांड में शुरू से ही पुलिस की भूमिका नजर आ रही थी। इस घटना के मास्टर माइंड  शिरीष पांडे के गिरफ्तार होने के बाद खुलासा होने की उम्मीद थी, जो पुलिस की पूछताछ में सामने आई।
 इस मामले में अब पुलिस ने बलौदाबाजार कोतवाली थाना में पूर्व में पदस्थ प्रधान आरक्षक अंजोर सिंह मांझी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे 12 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

 

इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेम सागर सिदार ने बताया कि सेक्स स्कैंडल मामले में बलौदाबाजार में पदस्थ प्रधान आरक्षक अंजोर सिंह मांझी का नाम पूछताछ में प्रथम दृष्टया सामने आया है। पुलिस उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया और 12 सितम्बर तक न्यायिक हिरासत में भेजा है। अभी और भी पूछताछ की जा रही है, जो भी इसमें शामिल होंगे, उन पर कार्रवाई की जाएगी।

जनप्रतिनिधियों के भी शामिल होने की चर्चा

ज्ञात हो कि इस मामले में पुलिस ने अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें पांच जमानत पर हैं और दो फरार हैं, वहीं घटना में जनप्रतिनिधियों के भी शामिल होने की चर्चा नगर में है। 
बताया जाता है कि गिरफ्तार प्रधान आरक्षक अंजोर सिंह मांझी ने जेल जाते समय कहा कि पुलिस वालों ने ही मुझे फंसा दिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news