ताजा खबर

अमरजीत ने जताई हसदेव अरण्य में खनन पर चिंता, राहुल से करेंगे मुलाकात
31-Aug-2024 3:53 PM
अमरजीत ने जताई हसदेव अरण्य में खनन पर चिंता, राहुल से करेंगे मुलाकात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 31 अगस्त।
छत्तीसगढ़ सरकार के पूर्व मंत्री और प्रमुख आदिवासी नेता अमरजीत भगत ने हसदेव अरण्य क्षेत्र में जारी कोयला खनन गतिविधियों को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की है। इन गतिविधियों, विशेष रूप से अडानी समूह के संचालन, से न केवल क्षेत्र के नाजुक पर्यावरण को खतरा है, बल्कि आदिवासी समुदायों की आजीविका भी खतरे में है।

हाल ही में आई रिपोर्टों से पता चला है कि अडानी समूह ने मूल खनन समझौते का उल्लंघन किया है, जिसमें 70 फीसदी कोयला निजी उपयोग के लिए लिया जा रहा है, जबकि समझौते के अनुसार 30 फीसदी कोयला ही निजी उपयोग के लिए निर्धारित था। इस कोयला आवंटन में गड़बड़ी ने गंभीर नैतिक और कानूनी चिंताएं पैदा कर दी है, जिसके चलते श्री भगत ने तत्काल कार्रवाई की है।

इस गंभीर स्थिति के जवाब में, अमरजीत भगत ने प्रमुख नेताओं, जिनमें लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और एआईसीसी के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक विभाग के प्रभारी के. राजू शामिल हैं, को विस्तृत पत्र भेजे हैं। इन पत्रों में स्थिति की गंभीरता का विवरण दिया गया है और संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) जांच और भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (सीएजी) द्वारा व्यापक ऑडिट की मांग की गई है।

श्री भगत ने कहा, चल रही खनन गतिविधियां मूल समझौते का स्पष्ट उल्लंघन हैं और हमारे आदिवासी समुदायों के अधिकारों और पर्यावरण को गंभीर खतरा पैदा कर रही हैं। मैंने हमारे पार्टी के प्रमुख नेताओं से संपर्क किया है और जल्द ही इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर चर्चा और समाधान के लिए दिल्ली में वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करूंगा।

श्री भगत के इस कदम से हसदेव अरण्य क्षेत्र को और नुकसान से बचाने और आदिवासी समुदायों के अधिकारों और संसाधनों की रक्षा के लिए तत्काल हस्तक्षेप की आवश्यकता पर जोर दिया गया है। वे न्याय की मांग और पर्यावरण की रक्षा के प्रति प्रतिबद्ध हैं, और उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों से तेजी से और निर्णायक कार्रवाई करने का आह्वान किया है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news