कारोबार

एनएमडीसी ने मनाया 74वां स्वतंत्रता दिवस
16-Aug-2020 4:49 PM
एनएमडीसी ने मनाया 74वां स्वतंत्रता दिवस

हैदराबाद, 16 अगस्त। एनएमडीसी के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक सुमित देब ने कहा कि देश की सबसे बड़ी लौह अयस्क उत्पादक नवरत्न खनन कंपनी एनएमडीसी ने हैदराबाद में कंपनी के मुख्यालय और अपने सभी परियोजना स्थलों पर स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया।  सुमित देब सीएमडी, एनएमडीसी ने एनएमडीसी के निदेशकगणों, पी.के. सतपथी, निदेशक (उत्पादन), अमिताभ मुखजी, निदेशक (वित्त) और कर्मचारियों की उपस्थिति में मुख्यालय के वरिष्ठतम कर्मचारी ए. शंकरैया के साथ हैदराबाद में एनमडीसी कॉर्पोरेट कार्यालय में तिरंगा फहराया। समारोह का आयोजन स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी शारीरिक दूरी और अन्य स्वच्छता मानको का पालन करते हुए किया गया।

श्री देब ने कहा कि हम हजारों भारतीयों के बलिदान से प्राप्त स्वतंत्रता के मूल्यों को समझते हुए देश के लिए लडऩे वाले सभी बहादुर पुरूषों और महिलाओं को सलाम करें। उन्होंने एनएमडीसी के सभी कर्मचारियों से प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य के साथ खुद को सहयोजित करते हुए आत्मनिर्भर भारत के विजन को प्राप्त करने के प्रयासों पर ध्यान केंद्रित करने का आग्रह किया।  सभी कर्मचारियों से कोरोना महामारी से सकुशल निपटने और स्वस्थ रहने के लिए सुरक्षा उपायों को अपनाने का भी आग्रह किया जिससे एनएमडीसी का राष्ट्र के लिए योगदान निरंतर और समर्पित प्रयासों के साथ जारी रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news