ताजा खबर

देखें कि रायपुर में आज कहाँ-कहाँ से मिले कोरोना पॉजिटिव !
20-Aug-2020 12:34 AM
देखें कि रायपुर में आज कहाँ-कहाँ से मिले कोरोना पॉजिटिव !

'छत्तीसगढ़' संवाददाता 

रायपुर, 19 अगस्त. राज्य में आज रात तक कोरोना पॉजिटिव बढ़ते हुए 752  हो गए हैं, इनमें से 320 अकेले रायपुर जिले के हैं. इनमें से भी अधिकतर रायपुर शहर के हैं. 

आज की लिस्ट देखें, तो शहर से अधिकतर इलाकों से कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. आज के इलाके इस प्रकार हैं- कैपिटल प्लेस-अवन्ति विहार, नूरानी चौक-राजा तालाब, सिंधु वाटिका-टाटीबंध, सूखा झाड़ गली-समता कॉलोनी, जवाहर नगर, दुबे कॉलोनी, दलदलसिवनी, खम्हारडीह मार्ग, ब्रम्हा देव कॉलोनी-भाटागांव, शैलेन्द्र नगर, साउथ एवेन्यू-चौबे कॉलोनी, हिरा हाउस-फाफाडीह नाका,  सदर बाजार-बूढ़ापारा, सिंधु वाटिका-अमलीडीह, गोविन्द नगर, मठपारा, टेकारी, पुलिस लाइन, हीरापुर, टिकरापारा, लोटस टावर-ढेबर सिटी, न्यू चंगोराभाठा, संतोषी नगर, गुढ़ियारी, सैलानी नगर, बोरियाकला, एम्स -रायपुर, राजातालाब, श्री शिवम् गली, पंडरी, राजीव नगर, श्री नगर-खमतराई, सरस्वती नगर, विजेता काम्प्लेक्स, साई विहार कॉलोनी-देवेंद्र नगर, डीडी  नगर, पंडरी-गंगा नगर, डॉल्फिन इनफरेंस-मोवा, विकास नगर-गुढ़ियारी, आदर्श नगर, लालपुर, नई राजेंद्र नगर, बिरगांव, इंद्रावती कॉलोनी, स्वर्णभूमि, देवेंद्र नगर-ऑफिसर्स कॉलोनी, अशोका रतन, मोती नगर, नई टिम्बर मार्किट, पारस नगर-देवेंद्र नगर, पंचवटी नगर, सिंचाई कॉलोनी-शंकर नगर, दरगाह के पास-मौदहापारा, कोटा, बॉयज हॉस्टल-प्रियदर्शिनी नगर, मन कैंप, दुबे कॉलोनी, सेक्टर-29-नया रायपुर, नेहरू नगर-पुलिस लाइन के पास, हर्ष विहार-मोवा, कबीर नगर, वल्लभ नगर, मोमिनपर, गणपति चौक-चंगोराभाठा, BSF -पलौद, सुमीत सिटी-कचना, ब्राह्मणपारा, सिलतरा, पुराणी बस्ती, MMI-हॉस्पिटल, एकता हॉस्पिटल-शांति नगर, रामेश्वर नगर-भनपुरी, गंगानगर-भनपुरी, होटल बेबीलोन, गौतम नगर-लखे नगर, कुशालपुर, गीतांजलि नगर-अवन्ति विहार, SKS पावर, कैलाश नगर-बिरगांव, राजभवन-कॉलोनी, झंडा चौक-पंडरी, रामसागरपारा, वीआईपी सिटी, प्रोफेसर कॉलोनी, शांति रेजीडेंसी-पचपेड़ीनाका, बंजारी नगर-खुशालपुर, अमृत टॉकीज के पीछे-समता कॉलोनी, महावीर नगर, लक्ष्मी नगर-मोवा, सोनडोंगरी, केंद्रीय विद्यालय-नया रायपुर, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी-अमलीडीह, कटोरा तालाब, नहरपारा, अनुपम नगर, वीरभद्र नगर, आज़ाद चौक-ब्राम्हणपारा, कविदास नगर-भनपुरी, गोलछा एन्क्लेव-अमलीडीह, RDA कॉलोनी-टिकरापारा, मुर्राभट्टी-गुढ़ियारी, कांशीरामनगर, महामाईपारा-पुरानीबस्ती, साहूपारा-गुढ़ियारी, बजरंगनगर, रामसागरपारा, संजयनगर वगैरह. 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news