कारोबार

रियलमी सी12-रियलमी सी15 बाजार में
20-Aug-2020 6:18 PM
रियलमी सी12-रियलमी सी15 बाजार में

रायपुर, 20 अगस्त। दुनिया के सबसे तेजी से विकसित होते हुए स्मार्टफोन ब्रांड, रियलमी ने अपने एंट्री लेवल वैल्यू स्मार्टफोन, रियलमी सी12 एवं रियलमी सी15 प्रस्तुत किए हैं। इनमें 6000 एमएएच की मेगा बैटरी है। रियलमी ने रियलमी बड्स क्लासिक एवं रियलमी टीशर्ट भी प्रस्तुत कीं, जिससे भारत में लोकप्रिय टेक-लाईफस्टाईल ब्रांड बनने का इसका सपना और ज्यादा मजबूत होगा।

माधव शेठ, वाईस प्रेसिडेंट, रियलमी एवं चीफ एक्जि़क्यूटिव ऑफिसर, रियलमी इंडिया केअनुसार - ‘‘निरंतर आगे बढ़ते हुए सर्वश्रेष्ठ टेक्नॉलॉजी प्रदान करने की अपनी विरासत के साथ हम रियलमी सी12 एवं रियलमी सी15 प्रस्तुत करके उत्साहित हैं। रियलमी सी-सीरीज़ को पूरी दुनिया में हमारे ग्राहकों ने बहुत पसंद किया है और इस समय इसके 15 मिलियन से ज्यादा ग्राहक हैं। रियलमी सी12 और रियलमी सी15 के साथ हम सी-सीरीज़ में एंट्री लेवल सेगमेंट में अनेक विकल्प प्रस्तुत कर रहे हैं। इन दोनों स्मार्टफोन में 6000 एमएएच की बैटरी है तथा ये 10,000 रु. से कम के मूल्यवर्ग में शानदार विशेषताएं प्रस्तुत करते हैं। हमने अपने एआईओटी एवं लाईफस्टाईल पोर्टफोलियो में आज रियलमी बड्स क्लासिक और रियलमी टीशर्ट का समावेश किया है, ताकि हम अपने ग्राहकों को स्आईलिश लाईफस्टाईल उत्पाद प्रदान कर सकें।’’

रियलमी सी12 और रियलमी सी15 में 6000 एमएएच की मेगा बैटरी है, जिसके द्वारा यूज़र्स घंटों तक मोबाईल को लगातार इस्तेमाल कर सकते हैं। इसका सुपर पॉवर सेविंग मोड बैटरी लाईफ को और ज्यादा बढ़ा देता है। इसमें स्पेशल ओटीजी रिवर्स चार्ज फीचर है। दोनों स्मार्टफोन में 6.5’’ का एचडी$ मिनी-ड्रॉप फुल-स्क्रीन डिस्प्ले है, जिसका एस्पैक्ट अनुपात 20:9 है। यह उपभोक्ताओं को विशाल फील्ड ऑफ  व्यू एवं शानदार व्यूईंग अनुभव प्रदान करता है। स्क्रीन का मिनी ड्रॉप सामान्य ड्यूड्रॉप के मुकाबले 30.9 प्रतिशत छोटा है, इसलिए इसमें 88.7 प्रतिशत का उच्च स्क्रीन-टू-बॉडी अनुपात है। डिज़ाईन के मामले में रियलमी के दोनों स्मार्टफोंस में विशेष ज्योमेट्रिक ग्रेडिएंट फिनिश है। मीडियाटेक हीलियो जी35 प्रोसेसर के साथ रियलमी सी12 एवं रियलमी सी15 यूज़र्स एवं गेमर्स के लिए बेहतरीन स्मार्टफोन हैं, जो मिड से लेकर हैवी ऐप्स एवं गेम्स आसानी से सम्हाल सकते हैं। ये एन्ड्रॉयड 10 एवं कलर्सओएस 7 पर चलते हैं।

दोनों स्मार्टफोंस में इंस्टैंट फिंगरप्रिंट सेंसर एवं फेशियल रिकग्निशन सपोर्ट है। रियलमी सी12 एवं रियलमी सी15 दो कलर्स - पॉवर ब्लू एवं पॉवर सिल्वर में लॉन्च किए जा रहे हैं।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news