कारोबार

एप्पल अगले साल 11 इंच डिस्प्ले के साथ आईपैड एयर 4 लॉन्च करेगा
21-Aug-2020 8:36 AM
एप्पल अगले साल 11 इंच डिस्प्ले के साथ आईपैड एयर 4 लॉन्च करेगा

सैन फ्रांसिस्को, 21अगस्त (आईएएनएस)| एप्पल कथित तौर पर अगले साल तक 11 इंच के डिस्प्ले और यूएसबी-सी कनेक्टर से लैस आईपैड एयर 4 को लॉन्च करने की योजना बना रहा है। चीनी साइट माईड्राइवर्स के अनुसार, आईपैड एयर 4 मार्च में लॉन्च कर सकता है, हालांकि 11 इंच आईपैड प्रो से इसमें कुछ अंश लिया जा सकता है, जो फिलहाल बिक्री में है।

रिपोर्ट के अनुसार, एप्पल डिजाइन और फीचर्स के मामले में आईपैड एयर 4 को वर्तमान आईपैड प्रो के काफी करीब लाएगा।

आईपैड एयर 4 में नए मैजिक कीबोर्ड को सपोर्ट करने के लिए इसके रियर पर एक स्मार्ट कनेक्टर होगा।

आईपैड एयर ए14 प्रोसेसर से लैस है। यह 128 जीबी, 256जीबी और 512जीबी स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध होगा।

इसके अलावा रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि नया आईपैड एयर की कीमत 649 डॉलर से शुरू होगी, जो कि पिछले जनरेशन की तुलना में अधिक है।

एप्पल सितंबर या अक्टूबर में अपने प्रीमियम आईपैड प्रो लाइनअप को बदलने के लिए तैयार है।

एप्पल आईपैड के दो नए वेरिएंट लॉन्च करने की योजना बना रहा है, जिसमें 10.8 इंच आईपैड जो इस साल के अंत में लॉन्च किया जाएगा, वहीं 8.5 इंच आईपैड मिनी को 2021 में लॉन्च करेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news