कारोबार

रायगढ़ प्रभारी मंत्री का लॉकडाउन न बढ़ाने के आग्रह पर सकारात्मक आश्वासन
25-Aug-2020 5:14 PM
रायगढ़ प्रभारी मंत्री का लॉकडाउन न बढ़ाने के आग्रह पर सकारात्मक आश्वासन

रायपुर, 25 अगस्त। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि रायगढ़ प्रभारी मंत्री रविन्द्र चौबे से मुलाकात कर रायगढ़ जिलें में लॉकडाउन अवधि को आगे न बढ़ाये जाने का आग्रह किया। श्री चौबे ने जिले के कलेक्टर से चर्चा करने तथा लॉकडाउन आगे न बढ़ाने हेतु सकारात्मक आश्वासन दिया।

कैट राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी ने बताया कि प्रभारी मंत्री को कोरोना विपरित परिस्थितियों में व्यापारी वर्ग के साथ साथ आम नागरिकों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से लाकडाउन की अवधि में सीमित समयाअवधि में व्यापार हेतु अनुमति प्रदान किए जाने पर हम आभारी हैं। 

श्री पारवानी ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा पुन: अनलॉक किया जा रहा है। किंतु रायगढ़ जिले में 16-23 अगस्त तक लाकडाउन किया गया था, ऐसे में एक और सप्ताह के लिए लाकडाउन बढ़ाने से आर्थिक गतिविधी थम जाएगी एवं व्यापारियों को शून्य व्यापार में भी सभी स्थायी खर्चे भी वहन करे की बड़ी जिम्मेदारी व्यापारी वर्ग पर है।

वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए कैट ने श्री चौबे से अनुरोध किया कि कोरोना रोकथाम के साथ-साथ आगामी त्यौहारी सीजन को घ्यान में रखते हुए आर्थिक गतिविधियों को बनाये रखने के लिए, हमारा सुझाव है कि 24 अगस्त से पूरे जिले में सुबह से शाम 7 बजे तक व्यापार की अनुमति दी जावे और शाम 8 बजे के पश्चात कफर््यू लगा दिया जावे।

श्री पारवानी ने बताया कि चूंकि शनिवार एवं रविवार दोनो दिनों में पूर्ण बाजार बंद करने से सोमवार को बाजारों में भीड़ बढ़ जाती है एवं कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है अत: शनिवार को दोपहर 2 बजे तक व्यापार अनुमति देना लाभकारी होगा, शनिवार को दोपहर 2 बजे तक व्यापार करने की अनुमति दी जावे एवं शनिवार शाम 4 बजे के पश्चात सोमवार सुबह तक बाजार पूर्णत: बंद रहे । इससे जहां एक ओर कोरोना का संक्रमण को रोकने में मदद मिलेगी वहीं दूसरी ओर आर्थिक गतिविधियां तेज होने से राज्य के राजस्व में भी वृद्धि होगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news