कारोबार

इंडोको ने लांच की फेविंडो 400 एमजी गोलियां
05-Oct-2020 4:47 PM
इंडोको ने लांच की फेविंडो 400 एमजी गोलियां

मुंबई, 5 सितंबर। इंडोको रेमेडीज ने फेविंडो (फैवीपीराविर) 400 एमजी गोलियों को भारत में लांच करने की घोषणा की है। फेविंडो 400 मिग्रा (फैवीपीराविर) एक एंटीवायरल दवा है, जो आरएनए-आधारित इन्फ्लूएंजा वायरस के खिलाफ प्रभावी है। दवा को कोरोना के उपचार में डीसीजीआई द्वारा अनुमोदित किया गया है। फेविंडो 400, गोलियों के बोझ को 50 फीसदी तक कम करता है और यह सुविधाजनक खुराक के साथ साथ रोगी द्वारा बेहतर अनुपालन भी सुनिश्चित करता है।

सुश्री अदिति कारे पानंदीकर, प्रबंध निदेशक इंडोको रेमेडीज लि. ने विज्ञप्ति में बताया है कि कोरोना के संकट ने पूरे विश्वभर में जीवन को परेशानी में डाल दिया है। कोरोना से बचाव के दिशा में इंडोको भूमिका निभाते हुए हम कार्वोल प्लस, एटीएम, फेब्रेक्स प्लस तथा रेक्सिडीन एसआरएस माउथवॉश जैसे ब्रांडों को लाकर कुछ कर पाए हैं। फेविंडा के लांच के साथ, हम कोविड-19 की रोकथाम से अब उपचार की ओर अगला कदम बढ़ा रहे हैं।

 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news