कारोबार

कलिंगा विवि में नवप्रवेशित विद्यार्थियों के स्वागत के लिए ‘फस्र्ट स्टेप -2020’ का ऑनलाईन आयोजन
06-Oct-2020 5:00 PM
कलिंगा विवि में नवप्रवेशित विद्यार्थियों के स्वागत के लिए ‘फस्र्ट स्टेप -2020’ का ऑनलाईन आयोजन

रायपुर, 6 अक्टूबर। कलिंगा विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. आर. श्रीधर ने बताया कि विवि में नए शैक्षणिक सत्र में प्रवेश लेने वाले विज्ञान विभाग के विद्यार्थियों के स्वागत के इंडक्शन कार्यक्रम ‘फस्र्ट स्टेप - 2020’ का ऑनलाईन आयोजन संपन्न हुआ। आयोजित कार्यक्रम के दौरान विवि की शैक्षणिक गतिविधि, उपलब्ध सुविधाओं एवं उपलब्धियों की जानकारी प्रदान की गयी। नए विद्यार्थियों के स्वागत के साथ-साथ विभिन्न मनोरंजक, क्वीज प्रतियोगिता, गीत नृत्य एवं सांस्कृतिक एवं रचनात्मक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।

विवि के महानिर्देशक डॉ. बैजू जॉन ने कहा कि आत्मविश्वास के साथ सही दिशा का चयन करके हम प्रत्येक क्षेत्र में सफलता हासिल कर सकते हैं। विश्वस्तरीय अनुभवी प्राध्यापकों की टीम, सर्वोत्कृष्ट अधोसंरचना और संसाधन और शोध आधारित शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ की मिस इंडिया (फेमिना) सुश्री स्पंदना पाली उपस्थित थीं जिन्होंने अपने महत्वपूर्ण उद्बोधन से विद्यार्थियों को जीवन में आने वाली चुनौतियों मानदंडो प्रतिस्पर्धा माहौल का सामना कैसे करें इसके बारे में अपने विचार बच्चों के साथ साझा किया।

विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. शिल्पी श्रीवास्तव ने विश्वविद्यालय के अंतर्गत विज्ञान संकाय के अंतर्गत सभी पाठ्यक्रमों की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम आधारित पारंपरिक शिक्षा और व्यावहारिक ज्ञान के साथ-साथ अनुसंधानपरक ज्ञान प्राप्त करना बहुत आवश्यक है। कलिंगा विश्वविद्यालय अपने विद्यार्थियों में सीखने की प्रवृत्ति विकसित करता है। जिससे शिक्षा के उपरांत वह अपने उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सकें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news