कारोबार

आईआईए छत्तीसगढ़ चैप्टर ने वल्र्ड आर्किटेक्चर डे मनाया
06-Oct-2020 5:01 PM
आईआईए छत्तीसगढ़ चैप्टर ने वल्र्ड आर्किटेक्चर डे मनाया

रायपुर, 6 अक्टूबर। आईआईए छत्तीसगढ़ चैप्टर के चेयरमैन नवीन शर्मा ने बताया कि वल्र्ड आर्किटेक्चर डे के उपलक्ष में आईआईए छत्तीसगढ़ चैप्टर द्वारा वेबिनार के माध्यम से राज्य में मौजूद सभी आर्किटेक्ट्स के साथ मनाया गया। चैप्टर द्वारा आयोजित अपनी तरह का पहला सेलब्रेशन था। कोरोना के चलते हर साल मिल कर मनाये जाने वाले कार्यक्रम को इस वर्ष वेबिनार के माध्यम से मनाया गया।

श्री शर्मा ने बताया की इंडोनेसिया से थेरेसिया पूर्णोमो और बांग्लादेश से इक़बाल हबीब द्वारा अपने अनुभव और आर्किटेक्चर डिज़ाइंज़ को छत्तीसगढ़ के सभी वास्तुविदों के साथ साझा किया। आईआईए के नैशनल प्रेसिडेंट आर्किटेक्ट दिव्या कुश ने सभी को बधाई देते हुए, छत्तीसगढ़ चैप्टर द्वारा बीते साल किये गए कार्यों की प्रशंसा करते हुए सभी को बधाई दी। कोरोना में लड़ रहे सभी वॉरीअर और साथ में आर्किटेक्ट्स जो कोरोना के दौरान अपनी सेवाएँ दे रहे हैं उन्हें बधाई दी। उन्होंने बताया कि पैंडेमिक को देखते हुए डिज़ाइन करने की आवश्यकता है तो अब उस दिशा में भी सोचा जाये।

छत्तीसगढ़ के कुछ प्रतिभाशाली आर्किटेक्ट्स ने अपनी- अपनी प्रतिभाओं के माध्यम से सभी साथियों का मनोरंजन किया। श्री शर्मा एवं रायपुर सेंटर के चेयरमैन अतुल देशपांडे ने ताया कि सभी आर्किटेक्ट्स ने अपने ऑफि़स को भी सजाया और साथ ही काम करने वाले सभी साथियों के साथ वेबिनार के माध्यम से कार्यक्रम में शिरकत की। इस आयोजन में आईआईए रायपुर सेंटर के साथ साथ बिलासपुर, कोरबा , रायगढ़, कोरिया, सरगुज़ा जि़ले के समस्त आर्किटेक्ट्स (वास्तुविद) डिजिटल प्लैट्फ़ॉर्म ज़ूम के माध्यम से मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news