कारोबार

आईआईआईटी नया रायपुर की गांधी जयंती पर स्वच्छता जागरूकता
06-Oct-2020 5:01 PM
आईआईआईटी नया रायपुर की गांधी जयंती पर स्वच्छता जागरूकता

रायपुर, 6 अक्टूबर। आईआईआईटी-नया रायपुर, इंस्टीटयूट सोशल रिस्पोंसिबिलिटी सेल के हेड और असिस्टेंट प्रोफ्रेसर डॉ. मिथिलेश कुमार चौबे ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151 वीं जयंती को मनाने के लिए गोद लिए गांव (उपरवारा) में स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम चलाया। इस पहल के तहत उन्होंने गांधीजी की शिक्षाओं के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए बैनर्स लगाये।

आईआईआईटी नया रायपुर ने एक सभा की, जहां सभी व्यक्तियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया। सभी ने ग्राम पंचायत भवन में मास्क पहन रखे थे। इस प्रोग्राम का लक्ष्य ग्रामीणों को स्वच्छ और हरित भारत के बारे में शिक्षित करना है।

आईआईआईटी ने इस बात पर प्रकाश डाला कि किस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान मिशन की स्थापना हुई है और कैसे स्वच्छता के तरीकों, वृक्षारोपण और सस्टेनबल डेवलपमेंट स्वच्छ भारत और हरित भारत के बारे में बिहैवियर चेंज के मद्देनजऱ डेवलपमेंट किया जाता है।

उपरवारा के सरपंच गिरधर पटेल ने कहा, हम आईआईआईटी-एनआर के बहुत आभारी हैं कि उन्होंने स्वच्छता को लेकर इस स्वच्छता कार्यक्रम को शुरू किया। आईआईआईटी-एनआर की टीम ने वातावरण के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए बहुत अच्छा काम किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news