कारोबार

लक्ष्मी-आकर्षित को राष्ट्रीय स्तर पर इंटर्नशिप कार्यक्रम में ए ग्रेड
07-Oct-2020 4:38 PM
लक्ष्मी-आकर्षित को राष्ट्रीय स्तर पर इंटर्नशिप कार्यक्रम में ए ग्रेड

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 7 अक्टूबर। शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय के भौतिक शास्त्र विभाग में वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद भारत सीएसआईआर द्वारा सीएसआईआर-एसआरटीपी-2020 में चयनित विद्यार्थियों को विभिन्न विषयों पर रिसर्च कर प्रोजेक्ट रिपोर्ट, वैज्ञानिकों तथा मेंटर के लैक्चर का सारांश बनाने संबंधित 12-टास्क दिये गये थे। एमएससी अंतिम से लक्ष्मी प्रसाद मिश्रा तथा एमएससी तृतीय से आकर्षित बनर्बाल ने इनका अवलोकन कर ग्रेड-ए प्राप्त किया।

नैक कॉडिनेटर डॉ. जगजीत कौर सलूजा तथा विभागाध्यक्ष पूर्णा बोस के अनुसार लक्ष्मी प्रसाद मिश्रा ने एटमॉसफेरिक फिजिक्स पर डॉ. प्रशांत कुमार (वरिष्ठ वैज्ञानिक, सी.एस.आई.आर. एन.ई.आई.एस.टी. जोरहट, असम) के सहयोग से एनडब्ल्यू पी मॉडल, सेंसग्राफ जैसे विषय पर अपना प्रोजेक्ट पूर्ण किया। आकर्षित ने डॉ. संगीता शर्मा, वरिष्ठ वैज्ञानिक, सी.एस.आई.आर. एन.ई.आई.एस.टी. जोरहट, असम के मार्गदर्शन में फ्रीक्वेंसी मैग्नीट्यूड रिलेशन एंड हैजर्ड एस्टीमेशन के अंतर्गत प्रोजेक्ट के लिए हिमालय, नेपाल, भूटान, म्यांमार क्षेत्र को चुना। जिसमें उनके अक्षांश और देशांतर के अनुसार वहां आये भूकम्पों का आंकड़ा एकत्रित करके उनके अनुसार टेक्टोनिक मैप, सिस्मिक प्लाट, संचयी भूकम्पों की संख्या तथा भूकम्पों के बी-वैल्यू के अस्थायी मान की गणना की, जिसका भविष्य में आने वाले भूकम्पों का अनुमान लगाने में सहायता मिल सकेगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news