कारोबार

बेहतर उपयोगिता और कनेक्टिविटी के साथ सैमसंग ने किया स्मार्ट मॉनीटर का अनावरण
16-Nov-2020 1:43 PM
बेहतर उपयोगिता और कनेक्टिविटी के साथ सैमसंग ने किया स्मार्ट मॉनीटर का अनावरण

सोल, 16 नवंबर| सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने सोमवार को अपने नए स्मार्ट मॉनीटर की वैश्विक उपलब्धता की घोषणा की। यह एक ऑल-इन-वन मॉनीटर है, जिसे काम, लर्निग और एंटरटेनमेंटसभी के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। स्मार्ट मॉनीटर को पहले अमेरिका, कनाडा और चीन में उपलब्ध कराया गया है, लेकिन सैमसंग का कहना है कि इस महीने की आखिर से उनकी योजना अपने उत्पाद को अन्य देशों में भी लॉन्च करने की है।

सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स में विजुअल डिस्प्ले बिजनेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हेसुंग हा ने एक बयान में कहा, "हमारा नया स्मार्ट मॉनीटर बिल्कुल मांग के अनुरूप है। उपभोक्ताओं को अलग-अलग काम के लिए तमाम स्क्रीन्स के बीच चुनाव नहीं करना होगा क्योंकि इस डिस्प्ले में सारी सुविधा है।"

इस फ्लैट स्क्रीन मॉनीटर के दो मॉडल होंगे, जिसमें से अल्ट्रा-हाई डेफिनेशन के साथ एम 7 को 32 इंच में पेश किया जाएगा, वहीं फुल एचडी रेजॉल्यूशन के साथ एम5 को 32 व 27 इंच दोनों विकल्पों के साथ लाया जाएगा।

कंपनी के मुताबिक, इसे आज के उपभोक्ताओं की मांग को देखते हुए डिजाइन किया गया है, जो घर पर ही रहकर काम, सीखने की गतिविधियांऔर अपना मनोरंजन कर रहे हैं। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news