बस्तर

ज्वेलरी दुकान के सामने फैंसी दुकान लगाने वाले ने की सेंधमारी, 2 बंदी
26-Aug-2021 9:02 PM
 ज्वेलरी दुकान के सामने फैंसी दुकान लगाने वाले ने की सेंधमारी, 2 बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 26 अगस्त। शहर में एक ओर जहां कुछ दिनों पहले ही अंतरराष्ट्रीय लुटरों को बस्तर पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की, वहीं 2 युवकों ने एक ज्वेलरी दुकान के सामने फैंसी दुकान लगाकर रेकी करने के बाद सेंधमारी करने की कोशिश की, इससे पहले की वे सफल हो पाते, पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार ने बताया कि संजय बाजार स्थित चंपालाल टाटिया ज्वेलरी दुकान में चोरी की घटना को अंजाम देने से पहले ही बस्तर पुलिस ने सेंधमारी अपराध को रोकने में सफलता हासिल की है।

 25-26 अगस्त  की दरम्यानी रात्रि में दो चोर संजय मार्केट स्थित चंपालाल टाटिया नामक ज्वेलरी दुकान में जाकर दुकान की छत से हथौड़ी और छैनी से दुकान में सेंध लगा रहे थे। कोतवाली पुलिस थाना से रोजाना की तरह संजय बाजार में रात्रि गश्त पर निकली हुई थी, आरक्षक राम ठाकुर , आरक्षक धर्मेन्द कश्यप की ड्यूटी लगी हुई थी,  क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों की आहट होने पर आसपास के क्षेत्र में घेराबंदी किया गया, जहाँ 2 संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर छुपने व भागने का प्रयास कर रहे थे। मौके पर आरक्षकों के द्वारा सूझबूझ एवं साहस से दो संदिग्ध व्यक्तियों का पकड़ा गया है।

 पूछताछ करने पर अपना नाम समर सरदार व कमलेश नाग दोनों निवासी जगदलपुर का होना बताया। दोनों ने उक्त दुकान में चोरी करने की नीयत से औज़ार लेकर आने की बात कहते हुए सेंधमारी का प्रयास करने की बात बताई। आरोपियों के कब्जे से एक मोटरसाइकिल, 2 मोबाईल, राड, एक लोहा का घन(हथौड़ा), एक छोटा हथौड़ी, रस्सी, कटर , रस्सी, आरी ब्लेड  व सेंधमारी में प्रयुक्त अन्य औज़ार  बरामद किया गया। आरोपियों पर धारा 457, 511 का पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर, जांच में लिया गया एवं दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

ज्ञात हो कि दोनों आरोपी चंपालाल टाटिया ज्वेलरी शॉप के ठीक सामने मनिहारी ठेला लगाकर दुकान की रेकी करते थे। बस्तर पुलिस की मुस्तैदी से एक बड़ी घटना घटित होने से पूर्व ही रोकी गई, जिस हेतु बस्तर चेम्बर ऑफ कॉमर्स की ओर से पुलिस अधीक्षक  से मिलकर थाना प्रभारी कोतवाली एमन साहू एवम टीम को बधाई एवं सम्मान किया गया है। इस दौरान निरीक्षक एमन साहू, सउनि सतीश श्रीवास्तव, नीलाम्बर नाग, प्रेम पानीग्राही, प्रआर जगदीश धु्रव, आरक्षक - राम ठाकुर,धर्मेन्द्र कश्यप,प्रकाश नायक,परमानंद भोयर ,अर्जुन पांडेय थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news