बस्तर

आंधी हो या बरसात नहीं रुकेगा क्षेत्र का विकास- सांसद
27-Aug-2021 5:22 PM
आंधी हो या बरसात नहीं रुकेगा  क्षेत्र का विकास- सांसद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
जगदलपुर, 27 अगस्त।
सांसद दीपक बैज व विधायक राजमन बेंजाम ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार लाखों के विकास कार्यों की सौगात दे रहे हैं। विकासखंड लोहंडीगुड़ा में विभिन्न पंचायतों में मुख्यमंत्री सुगम सडक़ योजना के अंतर्गत 76.7 लाख रुपये के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया, जिसमें सार्वजनिक अस्पताल, स्कूल, आंगनबाड़ी, छात्रावास भवन, धान खरीदी केंद्र, इन जगहों पर सडक़ों का जाल बिछेगा, आमजनों को आवागमन में कोई परेशानी नहीं होगी, वहीं बस्तर सांसद दीपक बैज व विधायक राजमन बेंजाम विभिन्न ग्राम पंचायतों में निर्माण कार्यों का भूमिपूजन करते हुए ग्रामीणों से लगातार रूबरू हो रहे हैं। 

बस्तर सांसद दीपक बैज ने कहा कि आंधी हो या बरसात नहीं रुकेगा क्षेत्र का विकास। गांव का विकास उनकी सरकार की पहली प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री सुगम सडक़ योजना..विकास की रक्तवाहिनी है, आज प्रदेश का हर गांव-शहर पक्की सडक़ों से जुड़ गया है, इस योजना के तहत सार्वजनिक स्थल जैसे हाट बाजार, धान संग्रहण केंद्र, आंगनबाड़ी, छात्रावास भवन, श्मशान घाट जैसे अनेक महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थल है, जिससे लोगों को सुगम परिवहन का लाभ मिल रहा है। छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की सरकार गांवों का संपूर्ण विकास चाहती है, इसी मंशा को साकार करने की दिशा में कदम उठा रही है। ग्रामीणों को सडक़, बिजली, पानी आदि सभी मूलभूत सुविधा मुहैया कराना हमारी सरकार की पहली प्राथमिकता है। 

बस्तर सांसद दीपक बैज व विधायक राजमन बेंजांम ने मुख्यमंत्री सुगम सडक़ योजना अंतर्गत विकासखंड लोहंडीगुड़ा के ग्राम पंचायत बन्नीपारा कुथर में आंगनबाड़ी केंद्र तक पहुँच मार्ग निर्माण कार्य लागत 13.99 लाख रुपये, लोहंडीगुड़ा के ग्राम मारडूम धान संग्रहण केंद्र हेतु पहुँच मार्ग लागत 11.66 लाख रुपये, लोहंडीगुड़ा के ग्राम बदरेंगा में आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 02,03 एवं हाथीदरहा के आंगनबाड़ी के आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 01,03 हेतु पहुँच मार्ग लागत 18.95 लाख रुपये, लोहंडीगुड़ा के ग्राम लिमउपदर में आंगनबाड़ी केंद्र हेतु पहुँच मार्ग लागत 12.74 लाख रुपये, लोहंडीगुड़ा में ग्राम पंचायत हाथीदरहा में आंगनबाड़ी केंद्र पहुँच मार्ग निर्माण कार्य लागत 19.36 लाख रुपये के  कार्य का भूमिपूजन किया। 

इस दौरान जिला जिला पंचायत सदस्य मालती बैज, लोहंडीगुड़ा जनपद पंचायत अध्यक्ष महेश कश्यप, जनपद उपाध्यक्ष योगेश बैज, लोहंडीगुड़ा ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष लक्ष्मण पटेल, जगबंधु ठाकुर, सिंहासन बलराम मांझी, संग्राम बनिता,सरपंच, सचिव एवँ ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news