बेमेतरा

अखंड नवधा रामायण छत्तीसगढ़ी संस्कृति का आधार-छाबड़ा
30-Jan-2022 10:46 PM
अखंड नवधा रामायण छत्तीसगढ़ी संस्कृति का आधार-छाबड़ा

( फोटो -86) डीसी

बसनी को मिली लाखों के विकास कार्यों की सौगात
बेमेतरा, 30 जनवरी।
विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कतेली एवं बसनी में आयोजित अखण्ड नवधा रामायण समारोह में विधायक आशीष छाबड़ा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।

इस अवसर पर विधायक ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न ग्रामों में अखंड नवधा रामायण भक्तिमय वातावरण में आयोजन किया जा रहा है। अखंड नवधा रामायण हमारी छत्तीसगढ़ी संस्कृति का आधार है, प्रत्येक गांव में नवधा रामायण का अयोजन किया जाता है। श्री अखंड नवधा रामायण के श्रवण से हमारा ये मानव जीवन कृतार्थ हो जाता है। प्रभु श्रीराम ने प्रेम, दया व समानता के भाव से मर्यादा में रहकर पुत्र, पति, भाई व राजा की जिम्मेदारियों का निर्वहन किया, इसलिए उन्हें मर्यादा पुरुषोत्तम कहा जाता है। रामायण की सबसे बड़ी सीख है कि बुराई पर हमेशा अच्छाई की जीत होती है। बुराई कितनी भी शक्तिशाली क्यों न हो, अंत में जीत सच्चाई की होती है। प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार भगवान राम के पदचिन्ह को चिन्हित कर ‘राम वन गमन पथ’ से विकास कर रही है।

समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करने के लिए हमें रामायण के प्रत्येक पात्रों को जीवन चरित्र से सीख लेनी चाहिए, मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री रामचन्द्र जी ने असत्य व अनीति का नाश कर सत्य व सदाचार युक्त राज्य की स्थापना की। प्रभु श्री रामचन्द्र के जीवन चरित्र से हमें मर्यादित व्यवहार करने की प्रेरणा मिलती है, तो लक्ष्मण से हमें भाई के साथ किस तरह व्यवहार करना चाहिए व बड़े भाई का आज्ञाकारी होने की सीख मिलती है। सीता माता के चरित्र से दुख की घड़ी में भी पति के साथ रहने की प्रेरणा मिलती है। भरत से हमें भक्ति करने की प्रेरणा मिलती है।

दो सडक़ों का किया लोकार्पण
विधायक ने बसनी में सुगम सडक़ योजना अंतर्गत मुख्य मार्ग से मुक्तिधाम बसनी पहुंच मार्ग लागत 20 लाख, मुख्य मार्ग से प्रा.शाला एवं आंगनबाड़ी पहुंच मार्ग लागत 20 लाख रुपए का लोकार्पण किया, साथ ही ग्रामवासियों की मांग पर कबीर कुटी भवन का आहता निर्माण 2.50 लाख,भोजन कक्ष में शेड निर्माण 2.50 लाख, सी.सी.रोड़ निर्माण कार्य 2.60 लाख रुपए की घोषणा एवं कंतेली में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 4 लाख की स्वीकृति दी।

इस अवसर पर शशिप्रभा गायकवाड़ सदस्य जिला पंचायत, मिथलेश वर्मा, दया सिंह वर्मा, आशीष मिश्रा सरपंच, महेश वर्मा सरपंच, भाव राज, मोहित वर्मा, द्वारिका पाण्डे, अनिल यदु, मिथलेश वर्मा, रामाधार साहू, दीपक साहू, राजेंद्र वर्मा, अनिल बंजारे, रामनाथ साहू, सतीश यदु, संतराम साहू, अश्वनी साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news