बेमेतरा

छात्रों के गणितीय कौशल को बेहतर बनाने सौ दिनों का अभियान तैयार, बना रहे वीडियो
30-Jan-2022 10:51 PM
छात्रों के गणितीय कौशल को बेहतर बनाने सौ दिनों का अभियान तैयार, बना रहे वीडियो

शिक्षिका ज्योति का चयन हमारे नायक में

बेमेतरा, 30 जनवरी। कोरोना काल में पढ़ाई प्रभावित हुई। बेसलाइन सर्वे रिपोर्ट के आधार पर शिक्षा विभाग ने बच्चों के पठन कौशल व गणितीय कौशल को बेहतर बनाने का प्रोग्राम 100 दिनों का गणितीय पठन कौशल विकास अभियान तैयार किया, जो बच्चों के लिए मील का पत्थर साबित हो रहा है।

शिक्षा के लिए नवाचार कर लोकप्रिय गणितीय कौशल अभियान को विद्यार्थियों के बीच रूचि पूर्ण बनाने वाली शिक्षिका ज्योति बनाफर का चयन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा हमारे नायक में किया गया है। जिले के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मटका में पदस्थ ज्योति बनाफर ने पढ़ई तुंहर दुवार स्कूल शिक्षा विभाग के वेबपोर्टल में सौ दिवसीय गणितीय कौशल विकास अभियान तृतीय सप्ताह गतिविधियों पर आधारित लघुत्तम समापवर्तक का कबाड़ से जुगाड़ कर सहायक शिक्षण सामग्री के द्वारा बच्चों को पढ़ाते हुए वीडियो तैयार किया। जिसके अंतर्गत शिक्षिका को हमारे नायक में दोबारा स्थान प्रदान किया गया।

बच्चों को दिया जा रहा सप्ताहवार टास्क
शिक्षिका बताती हैं कि प्रथम दिवस से ही इस अभियान में हम अपने तीनों कक्षा (छठवीं सातवीं आठवीं) के बच्चों को शामिल किया। यहां पर हमें प्रत्येक सप्ताह के लिए एक टास्क दिया गया है, जो बच्चों के अनुरूप बहुत ही सुव्यवस्थित ढंग से निर्माण किया गया है। आज हम तीन सप्ताह पूर्ण कर चुके हैं। हमारी शाला में बच्चों का उत्साह बढ़ गया है क्योंकि अब हम लर्निंग लॉस और लर्निंग गेप जो बच्चों के बीच आ चुका है उसे सही तरीके से पाटने का प्रयास कर रहे हैं। प्रत्येक थीम पर बच्चों ने सौ से डेढ़ सौ प्रश्न का निर्माण स्वयं किया।  इन प्रश्नों के आधार पर हमने उनका आंकलन किया। साथ ही शाला में बच्चों की उपस्थिति लगातार बढऩे लगी। हमारा पूरा प्रयास रहेगा कि शासन द्वारा तैयार किए गए इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को हम प्रत्येक बच्चों तक पहुंचा सके।

इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा, जिला परियोजना अधिकारी कमल नारायण शर्मा, विकास खंड शिक्षा अधिकारी डीएल डहरिया, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक सतीश शर्मा के मार्गदर्शन में जिले के शिक्षक एवं बच्चे महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news