बेमेतरा

महाराणा प्रताप का शौर्य, वीरता और बलिदान हम सबके के लिए अनुकरणीय-आशीष
31-Jan-2022 5:59 PM
महाराणा प्रताप का शौर्य, वीरता और बलिदान हम सबके के लिए अनुकरणीय-आशीष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 31 जनवरी। राजपूत क्षत्रिय महासभा छत्तीसगढ़ रहटादाह उप समिति बेमेतरा द्वारा आयोजित महाराणा प्रताप चौक में प्रतिमा स्थापना के भूमिपूजन कार्यक्रम विधायक आशीष छाबड़ा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।

इस अवसर पर विधायक कार्यक्रम में उपस्थित सामाजिक बंधुओं ने संबोधित करते हुए कहा कि शहर के कोबिया तिराहा चौक में महाराणा प्रताप की 21 फिट भव्य प्रतिमा नगर में स्थापित होगी, योद्धा के रूप में महाराणा प्रताप का शौर्य, वीरता और बलिदान हम सबके के लिए अनुकरणीय है। शक्ति एवं भक्ति की धरती राजस्थान की वीर गाथाएं जो हल्दीघाटी में गूंजती हैं, वह अब बेमेतरा नगर में भी प्रेरणा देंगी ।

 ज्ञात हो कि जिले के बेमेतरा शहर में महाराणा प्रताप की पहली प्रतिमा का स्थापना किया जा रहा है। इस अवसर पर ठा. होरीसिंह ठाकुर अध्यक्ष राजपूत क्षत्रिय महासभा छत्तीसगढ़,  अवधेश चंदेल पूर्व विधायक बेमेतरा, शकुंतला मंगत साहू अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बेमेतरा, बंशी पटेल अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी बेमेतरा, अवनीश राघव पूर्व अध्यक्ष जिला काग्रेस कमेटी बेमेतरा, ठा.अजय ठाकुर, ठा.अशोक ठाकुर, ठा.नीरज सिंह, अस्वनि राजपूत,घनश्याम सिंह,नितिन क्षत्रिय,प्रवीण राजपूत, ठा.चूरामन सिंह,मनोज शर्मा पार्षद,राम ठाकुर पार्षद, रश्मि मिश्रा पार्षद, रेहाना रवानी पार्षद, मिनटा नामदेव पार्षद, रीता पाण्डे, चंदू शीतलानी आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news