बेमेतरा

राम नाम में समग्र विश्व समाहित हो सकता है-योगेश
31-Jan-2022 6:01 PM
राम नाम में समग्र विश्व समाहित हो सकता है-योगेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 31 जनवरी। शहर के मोहभ_ा वार्ड में मानसगान श्री रामकथा नवधा प्रतियोगिता के समापन पर किसान नेता योगेश तिवारी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। किसान नेता ने भगवान श्रीराम की पूजा-अर्चना कर क्षेत्रवासियों के खुशहाली की कामना की।

प्रतियोगिता में शहर समेत आसपास के ग्रामीण अंचल की मानस मंडलियों ने भाग लिया, जहां मंडली के कलाकारों ने अपनी कला के जरिए भगवान श्रीराम की महिमा का बखान किया।

इस दौरान किसान नेता योगेश तिवारी ने कहा कि राम सिर्फ हिन्दू के नहीं, बल्कि समस्त मानव जाति के है। राम में समग्र विश्व समाहित हो सकता है। राम नाम का जप एक ऐसा दिव्य मंत्र है, जिसे जपने से जीवन से जुड़ी कैसी भी परेशानी हो दूर हो जाती है । यह एक ऐसा मंत्र है, जिसे स्वयं देवों के देव महादेव भी स्मरण करते हैं, उनके रुद्रावतार श्री हनुमान जी तो हमेशा इस मंत्र का जाप करते रहते हैं। इसी राम नाम की महिमा का गुणगान गोस्वामी तुलसीदास जी ने अपने रामचरित मानस की चौपाईयों के माध्यम से किया है। रामचरित मानस में तुलसीदासजी ने राम नाम की जिस महिमा का गान किया है, उस महामंत्र को जपने से आपकी तमाम तरह की मनोकामनाएं पूरी हो सकती है और जीवन से जुड़े दुख दूर हो सकते हैं।

इस दौरान शिव साहू पूर्व पार्षद, विरेन्द्र साहू शत्रुहन निषाद पार्षद, नारद पाटिल, लक्ष्मण यादव, गणेश साहू, राजू सैनिक, लक्ष्मण यादव, सहदेव पाटिल, नारायण साहू गजपति साहू, रुद्रमणि गबेल आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news