सरगुजा

सिंहदेव की पहल पर निर्माण कार्यों के लिए राशि आबंटित, लोगों को मिलेगा लाभ
02-Feb-2022 5:51 PM
सिंहदेव की पहल पर निर्माण कार्यों के लिए राशि आबंटित, लोगों को मिलेगा लाभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 2 फरवरी।
शहर में तालाबों का सौंदर्यीकरण, ओपन जिम, सामुदायिक भवन, आंगनबाड़ी, हाट बाजार सहित नालियों के निर्माण के लिए प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री एवं स्थानीय विधायक टीएस सिंह ने पहल की है। उन्होंने विधायक निधि से उक्त कार्यों के लिए राशि आबंटित किया है।

राज्य श्रम मंडल के अध्यक्ष एवं नगर निगम लोक निर्माण विभाग के प्रभारी शफ़ी अहमद ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने नवागढ़ वार्ड 40, जाकिर हुसैन वार्ड 36 एवं जेल तालाब वार्ड 42 में ओपन जिम के लिए 11 लाख 67 हजार, हरसागर तालाब के पास हाट बाजार के लिए 20 लाख, वार्ड 22 में शास्त्री नगर से नवनी कांत के घर तक, लाल बहादुर शास्त्री वार्ड 30 में छेदी कॉलोनी, बंटी किराना, संतोष सिंह गली में नाली निर्माण के लिए 16 लाख रुपये की स्वीकृति दी है।
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव की पहल पर प्रभारी मंत्री डॉ. शिव डहरिया ने डीएमएफ से वार्ड 46 तेंदुपारा में सामुदायिक भवन के लिए 15 लाख और महामाया मंदिर के पास पौनी पसारी बाजार में शेड लगाने के लिए 10 लाख का आबंटन जारी किया है।

आंगनबाड़ी को मिलेगा भवन
महिला बाल विकास द्वारा 8 आंगनबाड़ी भवन निर्माण के लिए 36 लाख की स्वीकृति दी गयी थी। 4.5 लाख में निर्धारित मानक के अनुसार भवन बन पाना संभव नहीं था। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने आंगनबाड़ी भवन के अंतर की राशि देने की सहमति दी है जल्द ही भवन निर्माण का कार्य प्रारंभ हो जाएगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news