सरगुजा

विद्यार्थियों को कैरियर गाइडेंस देने पर बल
02-Feb-2022 7:48 PM
विद्यार्थियों को कैरियर गाइडेंस देने पर बल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 2 फरवरी।
सीआरपीएफ 62वीं बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट संजय कुमार चौधरी ने आज नगर के स्थानीय पत्रकारों से परिचयात्मक मुलाकात कर क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को कैरियर गाइडेंस दिए जाने की बात कही, ताकि वे अपना लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ सके।

पत्रकारों से मुलाकात के दौरान संजय कुमार चौधरी ने कहा कि हम सब क्षेत्रवासियों से बेहतर संबंध स्थापित कर क्षेत्र में बेहतर से बेहतर अपनी सेवाएं दे सके, ऐसा मेरा निरंतर प्रयास रहेगा, साथ ही साथ क्षेत्र के स्कूलों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य को संवारने के लिए उन्हें कैरियर गाइडेंस भी हम सब दें, इसके लिए भी आने वाले समय में हम कार्य करेंगे।

वरिष्ठ पत्रकार अनिल गुप्ता एवं बैजनाथ केसरी ने कहा कि नगर में सीआरपीएफ कैंप के कारण क्षेत्र में अमन चैन शांति है। नगर में जबसे सीआरपीएफ कैंप स्थापित हुआ है, तब से आज तक नगरवासियों एवं सीआरपीएफ कैंप के बीच बेहतर समन्वय एवं तालमेल रहा है। यहां सीआरपीएफ कैंप के लोग एक परिवारिक माहौल में रहते हैं। इस दौरान मनी पासवान, सुनील ठाकुर, मनोज तिवारी, विकास केसरी, पीयूष गुप्ता उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news