सरगुजा

प्रभानंद फिल्म प्रोडक्शन को वेस्टर्न इण्डियन फिल्म प्रोड्यूसर मुम्बई ने सदस्यता सर्टिफिकेट जारी किया
02-Feb-2022 8:04 PM
प्रभानंद फिल्म प्रोडक्शन को वेस्टर्न इण्डियन फिल्म प्रोड्यूसर मुम्बई ने सदस्यता सर्टिफिकेट जारी किया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,2 फरवरी।
प्रभानंद फिल्म प्रोडक्शन अम्बिकापुर, जिला-सरगुजा के बैनर तले निर्मित हिन्दी शॉर्ट फिल्म ‘‘चिराग-द बेस ऑफ फैमिली’’ की निर्माता प्रभा सिंह यादव को वेस्टर्न इण्डियन फिल्म एण्ड टीवी प्रोड्यूसर एसोसिएशन न्यू लिंक रोड अंधेरी (वेस्ट) मुम्बई के द्वारा फिल्म एसोसिएशन सदस्यता सर्टिफिकेट जारी की गई।

इस सफलता के लिए फिल्म निर्माता प्रभा सिंह यादव ने स्थानीय सभी कलाकारों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अम्बिकापुर ग्राम मेण्ड्राकला में बनी हिन्दी शॉर्ट फिल्म ‘‘चिराग-द बेस ऑफ फैमिली’’ जो कोरोना संक्रमण पर आधारित पारिवारिक फिल्म है। फिल्म आमजनों को कोरोना संक्रमण, कोरोना वेक्सीन व हेल्थ के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से फिल्म बनाई गई थी। जिसे 20 जनवरी को प्रभानंद फिल्म प्रोडक्शन यूट्यूब चैनल पर रिलीज की गई थी। महज 10 दिनों के अंदर इंटरनेट मीडिया पर रिलीज होते ही अम्बिकापुर सरगुजा एवं अन्य क्षेत्रों में लगभग 10 हजार से भी अधिक लोगों के द्वारा फिल्म को पसंद कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।

प्रभा यादव ने आगे कहा कि इस फिल्म की सफलता से स्थानीय कलाकार हर्षोत्साहित हैं, जल्द ही प्रभानंद फिल्म प्रोडक्शन पर प्रेरणादायक फिल्म देखने को मिलेगी, साथ ही सभी कलाकारों को संस्था की ओर से प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया जाएगा।

इस अवसर पर फिल्म के लेखक एवं डॉयरेक्टर आनंद सिंह यादव, डीओपी जितेन्द्र विन्दू, म्यूजिक प्रदीप विश्वास, गीत संगीत पूनम दुबे ‘वीणा’, स्थानीय कलाकार आनंद यादव, देवेश बेहरा, अर्चना पाठक, रंजीत सारथी, डॉ. अजयपाल सिंह, डॉ. पीआर शिवहरे, मीना वर्मा, किरण कुशवहा, राजेश कुमार सिन्हा, शताक्षी, सुषमा मिंज, हिमांशु पाण्डेय, हेमंत, अभिषेक गुप्ता, बीआर सिंह, राजकुमार, देवंती गुप्ता,  दिशा गुप्ता, लक्की गुप्ता, रामदुलार यादव, रामचन्द्र यादव, कलम विश्वकर्मा, जशपाल सिंह को फिल्म निर्माता प्रभा सिंह यादव ने फिल्म की सफलता के लिए सभी कलाकारों एवं दर्शकों का आभार व्यक्त करते हुए सभी लोगों से अपील की कि आज देश में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, उसे दृष्टिगत रखते हुए कोरोना संक्रमण पर आधारित पारिवारिक फिल्म है। कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक करने के लिए अधिक से अधिक लोगों को फिल्म देखने हेतु यूट्यूब चैनल को शेयर, सब्सक्राइब कर देखने हेतु अपील की गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news