सरगुजा

एनीकट का गेट बंद नहीं करने से गहराया जल संकट
03-Feb-2022 8:30 PM
एनीकट का गेट बंद नहीं करने से गहराया जल संकट

कनहर की धार झारखंड की ओर जाने से नगरवासी चिंतित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 3 फरवरी।
एनीकट बंद होने के बाद 6 फीट पानी कनहर नदी में रहता है, परंतु एनीकट के एक गेट बंद नहीं करने जहां 3 फीट से अधिक पानी निकल गया था, वहीं आज स्थिति ऐसी हो गई है कि एनीकट में महज 2 फीट पानी रह गया है, जिस कारण नगर की नियमित पेयजल व्यवस्था भी प्रभावित हो गई। कन्हर नदी की धार झारखंड की ओर बह रही है, यहां से पानी नियमित सप्लाई के लिए लिफ्ट किया जा रहा है। कन्हर की स्थिति देखकर नगरवासी चिंतित है।

नगर के वार्ड 9 महामाया मंदिर के समीप जल संसाधन विभाग के द्वारा एनीकट का निर्माण कराया गया है। बताया जाता है कि विभाग निर्माण के बाद से ही एनीकट का समय पर गेट बंद करने एवं खोलने को लेकर घोर लापरवाही बरती है, जिस कारण कई बार नगर में भीषण जल संकट उत्पन्न हो चुका है। एक बार फिर विभाग की लापरवाही नगर के 25 हजार की आबादी पर भारी पडऩे वाली है। जल संसाधन विभाग के द्वारा एनीकट का एक गेट जहां नहीं बंद कराया गया है, वहीं एक गेट आधा खुला है, जिससे लगातार पानी जा रहा है। एनीकट में मुश्किल से 2 फीट पानी बचा है।

नगरवासी है चिंतित
नगर की बड़ी आबादी नियमित पेयजल के लिए नगर पंचायत के सप्लाई पर निर्भर है। ऐसे में कन्हर की स्थिति देखकर नगरवासी चिंतित है। यदि नदी की ऐसी ही स्थिति रही तो निश्चित रूप से पानी पर्याप्त मात्रा में नगर पंचायत सप्लाई नहीं कर पाएगा एवं लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पाएगा।

लोगों का कहना है कि जिस प्रकार से फरवरी के प्रथम सप्ताह में कनहर की स्थिति हो गई है एवं जल संसाधन विभाग के द्वारा लापरवाही बरती जा रही है इससे अप्रैल-मई में नगर में भीषण जल संकट उत्पन्न होने के आसार है। कई बार नगर में जल संकट जैसी स्थिति उत्पन्न हो चुकी है।

इंटरवेल प्रभारी संजय पन्ना ने बताया कि एनीकट में पानी बहुत कम होने से पानी लिफ्ट करने में अब समस्या उत्पन्न होना प्रारंभ हो गई है। नदी की धार झारखंड की ओर चला गया है, जहां से हम लोग पानी लिफ्ट कर रहे हैं। एनीकट में यदि पानी नहीं भरता है तो समस्या उत्पन्न हो जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news