रायपुर

बजट पर इनकी राय
06-Feb-2022 5:01 PM
बजट पर इनकी राय

सरकार को टैक्स कम करना था-अभय

अभय भंसाली संचालक समृद्धि ज्वेल्र्स ने कहा कि केन्द्र सरकार का 2022-23 बजट व्यापारियों के लिए अच्छा रहा है। सराफा व्यवसायियों पर कोई नया टैक्स नहीं है। सरकार का यह संतुलित बजट है। ऐसे बजट कई सालों में नहीं आया है। 2022-23 का बजट बहुत अच्छा है। सराफा व्यवसाय में उछाल आने की संभावना है। सरकार को टैक्सों में थोड़ा कमी करना था, लेकिन कुल मिलाकर इस बार का बजट बहुच अच्छा है।

एक क्लास एक टीवी चैनल बढिय़ा निर्णय-आलोक
यंग इंडिया के सचिव आलोक अग्रवाल ने कहा कि केन्द्र सरकार का आय बजट बहुत अच्छा है। शिक्षा को लेकर निर्मला सीता रमन का निर्णय बहुत ही बढिय़ा है, जहां एक क्लास एक टीवी चैनल की शुरूआत करने जा रही है। जिससे स्कूल-कॉलेजों में ऑनलाइन सुविधा से शिक्षा की गुणवत्ता में इजाफा आएगा। वहीं व्यापारियों को टैक्स में कोई बदलाव नहीं किया गया। कॉर्पोरेट सेक्टर में टैक्ट में 3 प्रतिशत की छूट दिया है।

रियल इस्टेट को लेकर बजट में छूट नहीं-आनंद
अविनाश ग्रुप के संचालक आनंद सिंघानिया ने कहा कि कोरोना काल के बाद भविष्य की संभावनाओं और विकास के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीता रमन का बजट ठीक है। आम जनता को तुरंत राहत नहीं मिली है, लेकिन कोरोना संक्रमण काल के बाद इसमें कुछ सुधार की उम्मीद की जा सकती है। रियल एस्टेट की बात करें तो आम बजट में कोई छूट नहीं दिख रहा है। भवन निर्माण की सामाग्री में रेट बढ़ गए हैं। जिसकी वजह से रियल एस्टेट कारोबार में मंदी आ गई है। देश में हर घर का सपना अब थोड़ा मुश्किल दिख रहा है। महंगाई बढऩे से मकानों के दाम बढ़ जाएंगे। जिसका प्रभाव रियलएस्टेट और ग्राहकों पर दिखना संभव हो गया है।

बजट में बेरोजगारों पर विचार नहीं-एजाज
महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि केन्द्र सरकार का बजट खोखले बद्ध है। छत्तीसगढ़ और देश के युवाओं के लिए बजट में कोई प्रावधान नहीं है। युवा बेरोजगारों को लेकर मोदी सरकार कोई विचार नहीं कर रही है। देश में मनमाना बजट लाकर आम जनता को निराशा जनक बजट थोप रही है। महंगाई और बढ़ते पेट्रोल डीजल के दामों में रोक लगाने के बजाए खोखले वादे कर रही है। छत्तीसगढ़ के जीएसटी का पांच हजार करोड़ का भुगतान केन्द्र सरकार नहीं कर पा रही है। और विकास का दावा करती है। छत्तीसगढ़ में विकास कांग्रेस की देन है। केन्द्र सरकार, का राज्यों विकास के लिए कोई मदद नहीं करती है और ना ही उनके बजट में ऐसा कुछ दिखता है।

मध्यम वर्ग के लिए बजट में कुछ नहीं-अमर
कैट के नेता अमर गिदवानी केन्द्र सरकार का बजट निराशाजनक दिशाहीन बजट है। देश की जनता से खिलवाड़ कर रही है। मध्यम वर्गों के लिए बजट में कोई प्रावधान नहीं है। महंगाई पर कोई विचार नहीं है। मोदी सरकार, अपने अरब पति मित्रों को फायदा दिलाने के लिए बजट के बहाने से लाभ दे रही है। ऑनलाइन दुकान चलाने वालों पर रोक लगाने के बजाए उन्हें बढ़ावा देने का काम कर रही है। केन्द्र सरकार डिजिटल स्वयं लॉच करने की बात कर रही है, और उधर राज्यों को पुराना पैसा देने में विफल रही है। विकास के नाम पर जनता को ठगा जा रहा है। केन्द्र की बीजेपी सरकार का 2022 का बजट निराशाजनक बजट है।

इससे पहले ऐसा अच्छा बजट नहीं आया-आकाश
भाजयुमो नेता आकाश विग का कहना है केन्द्र का आम बजट लाया गया जो कि देश हित में सोच समझ कर लाया गया है। यह बजट ही अच्छा बजट है। शायद इससे पहले इस प्रकार का बजट आया होगा। जो बीजेपी सरकार देश में विकास के नाचे, आयाम और शिक्षा सत्र में सुधार करने का बहुत ही सुंदर कदम उठाया गया, व्यापारियों से लेकर कार्पोरेरशन सभी जो इससे लाभ होने वाला बजट है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news