रायपुर

राष्ट्रीय विद्यालय देशभक्तों की नर्सरी रहा है- डॉ.महंत
06-Feb-2022 5:04 PM
राष्ट्रीय विद्यालय देशभक्तों की नर्सरी रहा है- डॉ.महंत

राष्ट्रीय विद्यालय ने मनाया शताब्दी समारोह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 6 फरवरी।
  सौ साल पहले स्थापित राष्ट्रीय विद्यालय का शताब्दी समारोह शनिवार को मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्पीकर डॉ चरण दास महंत, विधायक सत्यनारायण शर्मा, पूर्व विधायक गुरुमुख सिंह होरा, आरडीए अध्यक्ष सुभाष धुप्पड़  थे। कार्यक्रम में महंत राम सुंदर दास एवं स्वरूप चंद जैन, समिति अध्यक्ष अजय तिवारी, राज किशोर नत्थानी, विजय दानी, गोकुलदास डागा, दीपक दुबे मदन तालेडा, प्रकाश श्री श्रीमाल, नरेश गुप्ता रूपचंद  श्रीमाल, गोवर्धन डागा, प्रेम रतन श्रीमाल शांति भाई मानिक, राष्ट्रीय विद्यालय की प्राचार्या  रमा वर्मा भी मौजूद थीं। इनके अलावा वामन राव लाखे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की प्राचार्या मंजू साहू डॉ भारती यादव, डॉ स्मृति अग्रवाल, अजय सिंह निर्देशक राज्य खादी ग्राम उदयोग आयोग, डॉ गायत्री शर्मा, डॉ श्रीमती संगीता घई, महंत कालेज के प्राचार्य देवाशीष मुखर्जी, अग्रसेन कालेज के प्राचार्य युलन्द राजपूत, डॉ पदमा शर्मा, संजय दुबे, उमाशंकर व्यास, अनिल चन्द्राकर भी मौजूद रहे। डॉ. चरण दास मंहत ने कहा कि यह सौभाग्य का विषय है कि राष्ट्रीय विद्यालय के शताब्दी समारोह में शामिल होने का अवसर मिला । उन्होनें बताया कि इस विद्यालय की स्थापना में महत लक्ष्मी नारायण दास, पंडित रविशंकर शुक्ल, माधव राव सप्रे, वामन राव लाखे, बाल किशन नत्थानी, ठाकुर प्यारे लाल, शिवदास डागा, नंदकुमार दानी आदि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का विशेष योगदान रहा हैं। उन्होंने बतया कि छेराछेरा पुन्नी में कुछ राशि बटोर कर समिति का रोपण हुआ था और उसी से विद्यालय का निर्माण हुआ, यह स्थल स्वदेशी आंदोलन की पाठशाला कार्यस्थल रहा है। डॉ महत ने कहा कि राष्ट्रीय विद्यालय देश भक्तों की नर्सरी रही हैं। उन्होंने बताया किसी काम की शुरूआत अच्छी नियत से की जाए तो वह काम निश्चित तौर पर सफल साबित होता है जैसे बरगद का पेड़ की छांव में सुख और दुख दोनों की छांव मिलती है ठीक उसी तरह से यह विद्यालय बरगद का पेड़ हैं। डॉ महत ने कहा कि आज की परिस्थिति में समाज की रक्षा बहुत जरूरी है, क्योंकि विचारों के प्रदुषण में आते जा रहे है और इस विचारों के प्रदूषण को रोकने के लिये राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आदर्शों की शक्ति को अपनाने की आवश्यकता हैं। पिछले दिनों राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि मनाई गई। सांसद राहुल गांधी के रायपुर प्रवास के दौरान सेवाग्राम की नींव रखी गई हैं। इसमें विधायक ग्रामीण सत्यनारायण शर्मा और अजय तिवारी के महत्वपूर्ण योगदान है सत्यनारायण शर्मा परम गांधीवादी भक्त हैं जो उनके आदर्शों को पुर्नजीवित करने में निरंतर कार्य कर रहे ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news