रायपुर

मूणत के समर्थन में घिरा विस थाना, रमन-कौशिक का एलान, रोज देंगे धरनासोमवार को रायपुर बंद
06-Feb-2022 5:25 PM
 मूणत के समर्थन में घिरा विस थाना, रमन-कौशिक का एलान, रोज देंगे धरनासोमवार   को रायपुर बंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 6 फरवरी। केंद्रीय मंत्री को काला झंडा दिखाने के विवाद में पूर्व मंत्री राजेश मूणत और पुलिस के बीच हुई झड़प का मामले ने तूल पकड़ लिया है। रविवार को विधानसभा थाना में दूसरे दिन सियासत और गरमा गया। पूर्व मंत्री के समर्थन में पूर्व सीएम रमन सिंह और नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने थाना परिसर में ही अनिश्चितकालीन धरना देने की घोषणा कर दी। पूर्व सीएम ने कहा, सरकार आंख मूंदे बैठी है। दोषी अधिकारी-कर्मचारियों पर कार्रवाई के लिए सरकार का ध्यानाकर्षण किया जाएगा। नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा इस मामले में न्याय नहीं मिला तो आने वाले दिनों में मंडल और फिर ब्लाक स्तर पर कार्यकर्ता पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन के लिए जुटेंगे। शनिवार से पूर्व मंत्री राजेश मूणत के समर्थन में विरोध जताने के लिए नेताओं की भीड़ लगी हुई है।

सौ कार्यकर्ताओं ने रतजगा की

पूर्व मंत्री के धरने पर बैठने की वजह से कार्यकर्ताओं की भी अच्छी खासी भीड़ रही। रात में पूर्व मंत्री ने उठने से इंकार कर दिया, इसके बाद समर्थक भी थाना के बाहर बैठ गए। करीब सौ कार्यकर्ता थाना के बाहर ही रतजगा करते रहे। बैठक वाले स्थल पर बिस्तर या फिर चटाई लेने से पुलिस ने मना कर दिया तब अलाव जलाकर कार्यकर्ताओं ने रात गुजारी।

पुलिस ने मांगे मारपीट के सबूत

थाना में मूणत के आरोपों के बीच पुलिस ने मारपीट किए जाने के सबूत देने को कहा है। थाने का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें पुलिस के द्वाराबदसलूकी करने की बात चर्चे में है, लेकिन इस बात की भी गरमाहट तेज है जिसमें कहा जा रहा है पुलिस ने एक तरफा वीडियो बनवाकर इसे वायरल करवाया।

राज्यपाल से मिले भाजपा नेता

पूर्व सीएम रमन सिंह के नेतृत्व में भाजपा नेता दोपहर बाद राजभवन गए जहां उन्होंने राज्यपाल अनुसुइया उइके से चर्चा कर दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई करने की मांग की। पार्टी ने इस घटना के लिए सोमवार को राजधानी बंद की घोषणा की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news