रायपुर

महिला वर्ल्डकप के लिए टीम तैयार हो रही, इसमें छत्तीसगढ़ की 2 बेटियां भी
06-Feb-2022 5:27 PM
  महिला वर्ल्डकप के लिए टीम तैयार हो  रही, इसमें छत्तीसगढ़ की 2 बेटियां भी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 6 फरवरी। पांच फरवरी से  विश्व कप समेत आगामी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों को ध्यान में रखकर हॉकी इंडिया ने जूनियर महिला टीम के लिये 33 संभावित खिलाडिय़ों के नामों का ऐलान किया है। जिसमे छत्तीसगढ़ की हॉकी खिलाड़ी अनिशा साहू व आंचल साहू ने अपनी जगह बनाई  है। इनका चयन बेंगलुरू में भारतीय खेल प्राधिकरण केंद्र पर तीन सप्ताह के अभ्यास शिविर के बाद किया गया। शुरूआत में 65 खिलाडिय़ों का चयन रास्ट्रीय हॉकी टूर्नामेंटों में प्रदर्शन के आधार पर किया गया था । भारतीय महिला टीम की मुख्य कोच यानेके शॉपमैन ने कहा,‘ये काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं जिन्होंने पिछले कुछ सप्ताह में शानदार प्रदर्शन किया है।’

छत्तीसगढ़ हॉकी के महासचिव डॉ मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि दोनों हॉकी खिलाड़ी राजनांदगांव में रहकर ही भारतीय टीम में स्थान बनाया है यह उनके कोच अनुराज श्रीवास्तव एवं दोनों खिलाडिय़ों के कड़े परिश्रम का परिणाम है खिलाडिय़ों के चयन से छत्तीसगढ़ हॉकी को एक नई दिशा मिलेगी मनीष श्रीवास्तव में आंचल साहू एवं अनीशा साहू और अनुराज श्रीवास्तव को शुभकामनाएं दी।

संभावित खिलाड़ी

गोलकीपर-खुशबू , माधुरी किंडो, कुरपापू रम्या।

डिफेंडर- प्रीति, नीलम, ममिता ओराम, महिता टेटे , निशि यादव, संस्कृति सरवन, काजल बारा, मनिता , मंजू चौरसिया

मिडफील्डर- वैष्णवी फाल्के, ज्योति एडुला, ज्योति सिंह, रितिका सिंह, के सोनिया देवी, ज्योति छत्री, अश्विनी कोलेकर, प्रियंका यादव, निकिता टोप्पो, अनीशा साहू, हिना बानो ।

फॉरवर्ड - अन्नु, ब्यूटी डुंगडुंग, तरणप्रीत कौर, रूतुजा पिसाल, एम भवानी, मुमताज खान, दीपिका सोरेंग, चंदना जे, सदाशिव अटपडकर, आंचल साहू।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news