रायपुर

स्कूलों में सरस्वती पूजा
06-Feb-2022 5:58 PM
स्कूलों में सरस्वती पूजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अभनपुर, 6 फरवरी। अभनपुर क्षेत्र के शासकीय कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय एवं स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम विद्यालय प्रांगण में स्थापित माता सरस्वती मंदिर में बसंत पंचमी पर विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना की गई।

शिक्षक हेमंत कुमार साहू ने बताया कि विद्यालय में हर्षोल्लास के साथ बसंत पंचमी मनाने की परम्परा है, पर दो वर्षों से कोरोनाकाल के कारण बच्चों को शामिल नहीं किया जा सका। अत: विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं के द्वारा विधिवत पीला वस्त्र धारण किए हुए माँ शारदे की पूजन-वंदन कार्यक्रम आयोजित की गई।

इस अवसर पर शाला विकास एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रेवती यादव, प्राचार्य आर.के.साहू, प्रधान पाठक आर.बघेल , वरिष्ठ व्याख्याता पी.आर.तारक, एस.आर.साहू, डॉ.जया सिंह, डॉ. अनन्या सेन प्रधानपाठक, सुमेख पटेल, सुशीला मंडई, रमा साहू, जयश्री पांडेय, इंदू देवी माँड़े, कल्पना सायतोड़े, के.के.साहू, भोला राम साहू, खेमरज कुम्भकार, वी.एन.माहेश्वरी, त्रिलोकचंद पटेल, हेमन्त कुमार साहू, एन.तरन्नुम, शुभम साहू, श्याम अग्रवाल, ऐवन चक्रधारी, सुप्रिया, आर.एल.तारक समेत विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं कार्यालयीन स्टाफ़ उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news