रायपुर

बृजवासी राइस मिल में 30 लाख की चोरी केस दर्ज
07-Feb-2022 5:03 PM
बृजवासी राइस मिल में 30 लाख की चोरी  केस दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर,  7 फरवरी।
ग्राम गुखेरा में बंद बृजवासी राइस मिल में महंगे मशीनरी व दूसरे सामान चोरी होने के बाद आखिर आरंग पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ में केस दर्ज कर लिया है।
चोरी गए सामानों की कीमत  30 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस के अनुसार प्रार्थी शंकर नगर का रहने वाला है। ग्राम गुखेरा से फरफौद मार्ग के मध्य में  स्वयं का राईसमिल बृजवासी इंडस्ट्रीज के नाम से राइस मिल है। तीन महिने से राईसमिल बंद है, दिनांक 18 जनवरी के दोपहर 3 बजे राईसमिल को देखने गया था तो सभी सामान सही सलामत था, उसके बाद 6 फरवरी को मिल जाकर देखा तो वहां से मश्ीीनरी आइटम और दूसरी सामग्रियां गायब थे।

आरंग पुलिस के अनुसार राइस मिल से कंपनी का 25 नग मोटर छोटा बडा, केबल वायर 2000 मीटर, कंट्रोल पैनल 03 नग,कैमरा एवं सेटअप, टूलकीट बॉक्स, वेल्डींग मशीन 03 नग, ड्रील मशीन 03 नग, कटर मशीन 02 नग, हैंड ग्रेंडर मशीन 03 नग, बयलर के फिटिंग सामान,  वाटर कुलर, सार्टेक्स , बिजली फिटिंग सामान, एल्युमिनियम का सीढी जिनकी कीमत लगभग तीस लाख रुपये है, अज्ञात चोर ने सारे उपकरण चुरा लिए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news