रायपुर

विवाहिता ने की आत्मदाह पति पर एफआईआर
07-Feb-2022 5:07 PM
विवाहिता ने की आत्मदाह पति पर एफआईआर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर,  7 फरवरी ।
आरंग थाना क्षेत्र के ग्राम लखौली में एक महिला के आत्मदाह कर लेने के मामले में पुलिस ने उसके पति के खिलाफ में प्रताडऩा का केस दर्ज किया है। सोमवार को आरोपी दुर्गेश विश्वकर्मा के खिलाफ जुर्म दर्ज करने की पुष्टि की।
पुलिस का कहना है दुर्गेश की पत्नी सत्या विश्वकर्मा ने नवंबर महीने की 11 तारीख को अपने ऊपर मिट्टी तेल उड़ेलकर आग लगा ली थी। शरीर का ज्यादातर हिस्सा आग लगाने से झुलस गया। पति ने ही अपनी पत्नी को उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया।

डीकेएस में उपचार शुरू होने के कई दिनों बाद सत्या की मौत हो गई। पति दुर्गेश बचाने के दौरान वह भी झुलस गया था। उसकी पहले ही मौत हो चुकी है। पुलिस ने बताया कि इस दौरान महिला ने मानसिक रूप से प्रताडि़त करने की बा कही थी। जांच में मालूम हुआ कि अप्रिय घटना को अंजाम देने के पूर्व मृतिका सत्या विश्वकर्मा तथा उसके पति स्व. दुर्गेश का झगडा लडाई हुआ करता था।

घटना के पहले मृतिका सत्या मायके गई थी वहां से वापस आई थी तथा मृतिका और उसका पति का झगडा हुआ जिससे तंग आकर मृतिका अपने ऊपर घर में रखे मिट्टी तेल डालकर आग लगा ली। जिसे देखकर मृतिका के पति दुर्गेश बुझाने लगा दोनो जल गये।
इस प्रकार मृतिका अपने पति स्व. दुर्गेश विश्वकर्मा से तंग आकर मिट्टी तेल डालकर आग लगाकर आत्महत्या की। पुलिस ने धारा 306 भादवि का अपराध पाये जाने से आरोपी मृतक दुर्गेश विश्वकर्मा पिता बंशीलाल विश्वकर्मा उम्र 40 वर्ष लखौली के विरूद्व अपराध पंजीबद्व कर कर दिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news