रायपुर

पीएम आवास योजना के हितग्राहियों से वसूली, विरोध में जगदलपुर बंद किया तो भाजपा नेताओं की गिरफ्तारी
08-Feb-2022 5:08 PM
पीएम आवास योजना के हितग्राहियों से वसूली, विरोध में जगदलपुर बंद किया तो भाजपा नेताओं की गिरफ्तारी

बृजमोहन का आरोप प्रदेश में भ्रष्टाचार को पनाह दे रही सरकार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 8 फरवरी।
पूर्वमंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला, और कहा भूपेश सरकार डरी हुई है मजबूर भ्रष्टाचार करने वाली सरकार साबित हुई है। 18 दिन पहले जगदलपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि को कांग्रेस पार्षद के द्वारा हितग्राहियों से 25-25 हजार रिश्वत लेने का मामला जिसके विरोध में 8 फरवरी को भाजपा ने जगदलपुर बंद का आह्वान किया था। भूपेश की कांग्रेस सरकार के नेता प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को डरा धमका कर अवैध वसूली किया जा रहा है। जगदलपुर दौरे में सीएम ने कहा गया की दोषियों पर कार्यवाही करने वादा किया था जिस पर कोई कार्यवाही नहीं किया गया।

उन्होंने कहा कि जगदलपुर बंद के दौरान जबरन गिरफ्तारी कर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर जबरन शहर से बाहर अंजान जगह पर ले जाया जा रहा था। जबकि गिरफ्तारी के बाद थाने में ले जाया जाता है।  
अग्रवाल ने कहा कि जगदलपुर बंद के दौरान धरने पर बैठे भाजपा नेताओं के 470 कार्यकर्ता को गिरफ्तार कर जगदलपुर बंद को नाकाम करने की कोशिश कांग्रेसियों द्वारा किया गया। प्रदेश में भूपेश सरकार ने चारों तरफ लूट मचाई है। कांग्रेस के पार्षदों द्वारा प्रधानमंत्री योजना की राशि की अवैध वसूली कर रही है। पूर्व मंत्री अग्रवाल  ने कहा रायपुर शहर में ही 98 से भी अधिक हितग्राहियों को कांग्रेस नेता और निगम अधिकारियों के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना से 40 हजार रिश्वत देने का मामला भी आया था। जिस पर कांग्रेस ने कोई कार्रवाई नहीं की प्रदेश भर में कांग्रेस नेता ने अवैध वसूली किया है।  हितग्राहियों को डरा धमकाकर वसूली कर रही है। अवैध काम करने वाले को कांग्रेस सर्वेक्षण मिल रहा है। भूपेश बघेल के संरक्षण में पीएम आवास माफिया भी तैयार हो गया है। आज प्रदेश में शराब की नदियां बह रही हैं। माफिया राज चल रहा है। भूपेश सरकार भ्रष्टाचार, अपराध को पनाह दे रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news