रायपुर

दस रुपये के रिचार्ज के बहाने पार कर दिए 99 हजार
08-Feb-2022 5:09 PM
दस रुपये के रिचार्ज के बहाने पार कर दिए 99 हजार

रायपुर, 8 फरवरी। शहर में एक और ऑन लाइन ठगी का केस सामने आया है। एफएसएल से रिटायर्ड संयुक्त संचालक को फोन लगाकर अज्ञात ने दस रुपये के रिचार्ज कराने के बहाने खाते से 99 हजार रुपये गायब किए हैं। डॉ. शेष सक्सेना ने अज्ञात फ्राड के खिलाफ में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

डॉ सक्सेना के बताए अनुसार तीन फरवरी को सुबह ग्यारह बजे उन्हें मोबाईल नंबर 8710054314 से फोन आया था। अज्ञात ने फोन पर पूछा कि आपका यह नंबर बीएसएनएल से जिओ में पोर्ट हुआ है क्या, तब मैंने हां बोला तब वह मोबाईल नंबर के पोर्ट की समयावधी खतम होने वाली है जिसे बढाने के लिये अपने युपीआई से 10 रूपये का मोबाईल नंबर 9425213655 पर रिचार्ज कर लिजिए। श्री शेष ने कहे अनुसार वैसा ही किया और 0 रूपये का गुगल पे रिचार्ज किया । अगले दिन मोबाईल नंबर पर टैक्टस मैसेज आया। जानकारी हुई की खाता क्रमांक 10049501393 स्टेट बैंक आफ इंडिया शाखा शास्त्री मार्केट से दो बार 50 हजार एवं 49 हजार निकल चुके थे। उसके बाद  खाता को बंद करावाया। ठगों ने नंबर पोर्ट करने के बहाने पचास से ज्यादा लोगों से ठगी की है।

अज्ञात नंबरों से संपर्क करने वालों से सावधान रहने की जरूरत है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news