रायपुर

पुलिस जवान दो गुटों में भिड़े, अफसर भी पहुंचे, मॉकड्रिल
08-Feb-2022 5:45 PM
पुलिस जवान दो गुटों में भिड़े, अफसर भी पहुंचे, मॉकड्रिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 8 फरवरी। शहर में लॉ एंड आर्डर के दौरान सुरक्षा व्यवस्था संभालने के लिए किसी भी तरह की चूक न हो, इसके लिए अफसर-जवानों को ट्रेनिंग देने कवायद शुरू कर दी गई है। मंगलवार को सैकड़ों जवानों के दो गुट बनाकर पुलिस प्रशासन ने मॉक ड्रिल किया। वरिष्ठ अफसर खुद शामिल रहकर रक्षित केंद्र से ड्यूटी में शामिल होने वाले सुरक्षा बलों को एहतियात बरतने के साथ प्रदर्शनकारियों को लक्ष्य के अनुसार किस तरह से रोका जाए, इस पर जानकारियां दी। अश्रु गैस, वज्र वाहन से वाटर कैनन (पानी की बौछार) और फिर बलवाइयों की ओर से किए जाने वाले हमलों से बचते हुए उन्हें आगे बढऩे से रोकने दीवार कैसे बनाए इसे लेकर ड्रिल किया। बता दें अगले माह विधानसभा का बजट सत्र होना है। उस दौरान कई संगठन, और राजनीतिक दल विधानसभा घेराव करते हैं। उस दौरान भी कानून व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न होती है। यह ड्रिल उसी सिलसिले में किया गया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर पुलिस परेड ग्राउंड में सुबह आठ बजे अफसरों और जवानों को बुलाया गया। तकरीबन बारह बजे तक रिहर्सल हुआ। चार घंटे के कार्यक्रम में बलवाइयों के तेज आक्रमण करने के दौरान उन्हें रास्ते से सुरक्षित बाहर करने के बारे में भी जानकारी दी गई। एएसपी सिटी तारकेश्वर पटेल ने बताया, रक्षित केंद्र के परेड ग्राउंड में आज रायपुर पुलिस व जिला प्रशासन के द्वारा कानून व्यवस्था की स्थिति से निपटने के लिए मॉक ड्रिल कराया गया।

सप्रे शाला मैदान में हुई थी बड़ी चूक

एसटी-एएससी कोटे में पदोन्नति की मांगों को लेकर हाल में हुए बड़े रैली प्रदर्शन के दौरान कानून व्यवस्था में बड़ी चूक सामने आई थी। प्रदर्शनकारी सुरक्षा घेरे के बाहर जा पहुंचे। यही नहीं लॉ एंड आर्डर की कड़ी तैयारियों के दावों के बीच अन्यत्र जगहों में मुसीबत बढ़ा दी। बता दें प्रदर्शनकारियों को रोके जाने तगड़े बेरिकेड्स लगाए जाने के बाद भी प्रदर्शनकारी राजभवन तक कूच कर गए। शहर के कई दूसरे प्रमुख मार्गों में रैलियां निकाली, इससे पूरे दिन ट्रेफिक व्यवस्था चौपट रहा। एक बड़ी चूक सामने आने के बाद बलवा ड्रील करते हुए सुरक्षा जवानों को प्रदर्शनकारियों को रोकने अभ्यास में शामिल किया गया।

वाटर केनन के दौरान अफरा-तफरी

मॉाक ड्रिल करीब सवा घंटे रिहर्सल किया गया। इस दौरान वाटर केनन के अभ्यास करते हुए पानी की बौछार के लिए लक्ष्य निर्धारित करने और प्रदर्शनकारियों पर निशाना साधकर उन्हें खदेडऩे के लिए बाकी सुरक्षा बलों के तरीकों के बारे में अभ्यास कराया गया। इस दौरान वज्र वाहन से पानी छोड़ते ही इन जवानों में भगदड़ मच गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news