रायपुर

कालेजों के 26 प्राचार्य पदोन्नत, तबादले भी
08-Feb-2022 5:48 PM
 कालेजों के 26 प्राचार्य पदोन्नत, तबादले भी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 8 फरवरी। रायपुर उच्च शिक्षा विभाग ने 26 स्नातक प्राचार्य को स्नातकोतर प्राचार्य के पद पर पदोन्नत किया है इन प्राचार्यों को जून 18 के बाद यह पदोन्नति दी गई है द्य विभाग ने इनकी नयी पोस्टिंग भी की है

विभाग से जारी आदेशानुसार डॉ. जे एन केसरवानी को लवन से बलोदाबाजार, डॉ भजन सिंह छाबड़ा। अभनपुर से पाटन, डॉ.विनोद शर्मा धारसीवा से बलोदाबाजार, डॉ राजेश पांडेय जामुल से उतई, डॉ फूलचंद घृत लहरे खरसीवा रायगढ़ यथावत, डॉ सतीष कुमार कोरबा से बलरामपुर, डॉ किरण गजपाल गोबरा नवापारा से रायपुर , डॉ ज्योति पाण्डेय महासमुंद यथावत, डॉ प्रवीण कुमार पाण्डेय बिलासपुर यथावत, अनिल कुमार खरे नवा रायपुर यथावत, डॉ (कुमारी) अलका श्रीवास्तव भटगांव से रायपुर , डॉ गुप्तेश्वर प्रसाद गुप्ता जमगांव से धमतरी, डॉ चंपालाल देवांगन दुर्ग से रायपुर, डॉ समरेंद्र सिंह नवा रायपुर यथावत , डॉ रीना मजूमदार बनर्जी कुरसीपर से भिलाई 3, डॉ राजेश कुमार दुबे खरोरा से धमतरी, डॉ आनंद विश्वकर्मा दुर्ग से राजनांदगांव, परमेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी धमतरी यथावत, डॉ. ओपी चंद्राकर धमतरी-यथावत, डॉ. चेतन राम पटेल कांकेर से कोंडागांव, डॉ. राजेश कुमार सक्सेना कोरबा से रायगढ़, डॉ. आलोक मिश्रा राजनांदगांव विभागीय, डॉ. अमिताभ बैनर्जी रायपुर यथावत, डॉ. (श्रीमती)सरला अत्राम सरोना से कांकेर, डॉ. श्रद्धा चंद्राकर गुंडरदेही से बालोद, राजीव शंकर खरे रतनपुर से सीपत।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news