रायपुर

इसी माह के आखिरी तक काबू में होगा कोरोना : ओमिक्रॉन के नए मामले नहीं
08-Feb-2022 5:50 PM
इसी माह के आखिरी तक  काबू में होगा कोरोना : ओमिक्रॉन के नए मामले नहीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर,  8 फरवरी। प्रदेश में इस माह के आखिरी तक कोरोना संक्रमण पर काबू पाने की उम्मीद है। इस बार बड़ी संख्या में बच्चे भी कोरोना की चपेट में आए हैं। कुछ जगहों के सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं। फरवरी माह में ओमिक्रॉन के नए केस नहीं आए हैं।

कोरोना के केसेस में लगातार कमी आ रही है। लेकिन मृत्यु दर अभी भी ज्यादा है। सोमवार को 1292 पॉजिटिव केस आए थे, और 14 लोगों की मृत्यु हुई। प्रदेश में अभी भी 13706 एक्टिव केस हैं। इससे परे बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे कोरोना की चपेट में आए हैं।

बताया गया कि रायगढ़, कोरबा, महासमुंद, कांकेर, और कोरबा में स्कूली बच्चे कोरोना संक्रमित हुए हैं। रायगढ़ में नवोदय स्कूल में बच्चों के पॉजिटिव आने के बाद सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए थे, लेकिन इसमें कोई अलग वैरिएंट की पुष्टि नहीं हुई है। कुल मिलाकर ये सभी सामान्य रूप से कोरोना की चपेट में आए थे,  ठीक भी हो गए।

डायरेक्टर (महामारी) डॉ. सुभाष मिश्रा ने ‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा में कहा कि प्रदेश में 26.3 फीसदी आबादी बच्चों की है। ऐसे में बच्चे भी कोरोना संक्रमित हुए हैं। यह संख्या असामान्य नहीं है। बच्चे ज्यादा संख्या में पीडि़त हो रहे हैं। ऐसी कोई बात नहीं है। रायगढ़, और अन्य जगह जहां क्लस्टर में केसेस आए हैं, वहां के सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए थे, लेकिन कोई खास बात नहीं आई है।

डॉ. मिश्रा ने कहा कि बच्चों को लेकर पैनिक होने की जरूरत नहीं है। अलबत्ता सुरक्षा का ध्यान देने की जरूरत है। दूसरी तरफ, प्रदेश में ओमिक्रॉन वेरिएंट से पीडि़तों की कुल संख्या 43 ही है। अभी नए मामले नहीं आए हैं। ओमिक्रॉन वेरिएंट से पीडि़त लोग ठीक भी हो चुके हैं। कोरोना के केस लगातार कम हो रहे हैं, और उम्मीद जताई जा रही है कि फरवरी के आखिरी तक कोरोना एकदम काबू में आ जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news