रायपुर

स्क्रैप डीलर ठग एयरपोर्ट से गिरफ्तार
09-Feb-2022 4:40 PM
स्क्रैप डीलर ठग एयरपोर्ट से गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ संवाददाता
रायपुर, 9 फरवरी।
स्क्रैप खरीदी-बिक्री का झांसा देकर भिलाई के बड़े कारोबारियों से ठगी करने वाले शातिर आरोपी को भिलाई पुलिस ने रायपुर एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है। मंगलवार को आरोपी अनिल राय के पकड़े जाने की पुष्टि की।  मामले में बताया एसएम. वेंचर्स अग्रवाल आरएस. ट्रेडर्स कंपनी के संचालक गोविन्द अग्रवाल एवं जय बाबा स्ट्रील प्रायवेट लिमिटेड हथखोज के संचालक हामिद सिद्धीकी ने भिलाई में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर एफआईआर के बाद आरर्विट इलेक्ट्रेमेक इंडिया प्रा.लि. के डायरेक्टर अनिल राय को गिरफ्तार किया गया। बताया गया, आरोपी राय  सीईओ अविनाश पाटिल एवं अन्य के द्वारा स्क्रैप बेचने के लिए उनसे संपर्क किया था। इस तरह से उसने भरोसे में लेकर एडवांस में प्रार्थी गोविन्द अग्रवाल से 3737307 रू. एवं हामिद सिद्धीकी से 2548300 रू. कुल 6285607 रू अग्रिम राशि लेकर स्क्रैप की डिलवरी ना करके उनके साथ में धोखाधड़ी की। इस शिकायत पर  धारा 420 भादवि के तहत अपराध कायम किया गया। एसएसपी बद्रीनारायण मीणा द्वारा उक्त अपराधों की समीक्षा उपरांत आरर्बिट एलेक्ट्रोमेक कंपनी के संचालक अनिल राय एवं अन्य के अतिशीघ्र पतासाजी कर गिरफ्तारी सुनिश्चित किये जाने के संबंध में दिशा निर्देश दिया गया। इसी कड़ी में एएसपी सिटी संजय ध्रुव एवं नगर पुलिस अधीक्षक विश्वास चन्द्राकर तकनीकी जांच पूरी करने के बाद आरोपी अनिल राय की पतासाजी पूरी करते हुए उसकी गिरफ्तारी की।

100 से ज्यादा फोन नंबर ट्रेस
आरोपी अनिल राय को पकडऩे के लिए सौ से ज्यादा फोन नंबरों को ट्रेस किया गया। आरोपी फर्जी नंबरों के जरिए पुलिस को चकमा दे रहा था।
उसके पास मौजूद महंगे मोबाइल फोन से वह सोशल मीडिया के जरिए अपने परिचितों के संपर्क में था। वाट्सअप कॉलिंग के जरिए बातचीत करने में लगा हुआ था। फोन नंबर की सटीक जानकारी हाथ लगने के बाद रायपुर के लोकेशन में एयरपोर्ट जाकर आरोपी को पकडऩे घेराबंदी की। आरोपी मूलतया पूणे महाराष्ट्र का रहने वाला है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news