रायपुर

आधी रात सडक़ पर गुंडागर्दी, राहगीरों को भी चाकू से डराया
09-Feb-2022 5:41 PM
आधी रात सडक़ पर गुंडागर्दी, राहगीरों को भी चाकू से डराया

दोस्तों ने चाकू मारा, आरोपी गिरफ्तार

पुलिस को मामला 307 का नहीं लगता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 9 फरवरी। राजधानी के अश्वनी नगर से लाखे नगर की ओर जाने वाली सडक़ पर मंगलवार देर रात  करीब 12.30 बजे एक युवक पर चार युवकों ने जानलेवा हमला किया। ताबड़तोड़ तरीके  से चाकू से किए गए हमले के बाद युवक अस्पताल में जिंदगी के लिए जूझ रहा है। ये सभी आपस में दोस्त बताए जा रहे हैं। आजाद चौक पुलिस ने इस गंभीर मामले में धारा 294, 506 बी का अपराध दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

चश्मदीदों के मुताबिक युवक को फिल्मी अंदाज में चार युवक एक युवक दौड़ा रहे थे । इनमें से दो बाइक में सवार थे तो दो अन्य दौड़ रहे थे। कुछ दूर में जैसे ही युवक उनकी पकड़ में आया तो उस पर ताबड़तोड़ कई वार कर डाले।  ये करीब 30 मिनट तक चलता रहा। इससे घायल युवक सडक़ पर ही गिर पड़ा और शरीर से खून बहने लगा। अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसके शरीर से करीब एक लीटर खून बह चुका रहा होगा।सडक़ पर खून बिखरा हुआ था। कुछ  राहगीरों ने हमलावरों को पुलिस बुलाने की धमकी दी, वो उनकी  तरफ बढ़े और चाकू दिखाकर डराया। जब घायल युवक सडक़ पर गिर पड़ा तब भी हमलावर ने उस पर चाकू से वार किए । इसके बाद भाग गया।

कुछ लोगों ने एंबुलेंस और पुलिस को खबर कर दी थी। बाद में घायल युवक को इलाज के लिए अंबेडकर अस्पताल ले जाया गया। बताया जा रहा है कि घायल युवक का नाम अनिल डड़सेना है। डंगनिया के रहने वाले अनिल पर पड़ोसी तुलेश्वर सोनकर उर्फ टिल्लू और अमन गोस्वामी उर्फ डीवीडी ने  हमला किया है । पुलिस को उसकी तलाश है।  पुलिस इस मामले में परिजनों से पूछताछ कर रही है । अब तक सामने आई बातों के मुताबिक कुछ दिन पहले अनिल और तुलेश के बीच झगड़ा हो गया था इसी का बदला लेने की नीयत ने उसने हमला किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news