रायपुर

भाजपा का 15 को रायपुर में महाधरना
09-Feb-2022 5:44 PM
भाजपा का 15 को रायपुर में महाधरना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 9 फरवरी। शहर जिला भाजपा अगले एक साल में पार्टी संचालन के लिए अपने शुभचिंतकों से एक करोड़ रूपए  सहयोग निधि के रूप में इकट्ठे करेगी। इसमें शहर के सभी 16 मंडलों के लिए तीन-तीन लाख रूपए का लक्ष्य रखा गया है। मंगलवार को शहर इकाई की हुई बैठक में  प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा हमारे पास 2 साल का समय है और हमें वार्ड मंडल बूथ स्तर पर आंदोलन करने है, धरना करना है।

पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा हमारे सामने एक ज्वलंत मुद्दा जो पिछले 4 दिनों से पूरे छत्तीसगढ़ के एक-एक शहर में घूम रहा है।  जबसे कांग्रेस की सरकार आई है।  पिछले 3 वर्षों से सडक़ की लड़ाई लगतार जारी रही है।  मगर हद तो तब हो गई जब भूपेश सरकार ने सत्ता का  दूरउपयोग करते हुए पूर्व मंत्री राजेश मूणत के साथ दुर्व्यवहार की घटना कांग्रेस की अघोषित आपातकाल और बदलापुर की राजनीति को इंगित करती है। उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी के एक एक कार्यकर्ता के लिए पूरा संगठन साथ खड़ा है ।

पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कहा  कुछ लोग हमारे परिवार में    और बृजमोहन भैया के बीच दूरियों एवं विच्छेद की बाते कर रहे हैं उन्हें चेतावनी देते हुए राजेश मूणत ने कहा च्गफलती में मत रहना कांग्रेसियो पूरा भाजपा परिवार एक होकर ईंट से ईंट बजा देंगे ।  भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने कहा कि यह समर्पण कार्यक्रम 11 फरवरी से 28 फरवरी तक चलेगा।  उन्होंने कहा कि 15 फरवरी को एक महा धरना देकर सरकार को चेतावनी दी जाएगी।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से महामंत्री रमेश सिंह ठाकुर, नंदन जैन ,राजीव अग्रवाल, केदार गुप्ता , नंकुमार साहू, गुंजन प्रजापति,अम्बिका यदु , मनीषा चंद्राकर ,किशोर महानंद, गोपी साहू, हरीश ठाकुर, अमरजीत छाबड़ा, पुष्पेंद्र उपाध्याय, न्नी वर्मा, योगी अग्रवाल ,  मनोज वर्मा , मृत्युंजय दुबे , मिर्जा एजाज बेग , सत्यम दुआ , रमेश मिर्घानी, चंद्रेश शाह ,  आशु चंद्रवंशी , बजरंग खंडेलवाल , नवीन शर्मा , राहुल राय अमित महेश्वरी गोविंदा गुप्ता राहुल राव अनुराग अग्रवाल ,सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news