रायपुर

जीएडी की रोक बेअसर, 9 जिलों में जूनियर बनाए गए प्रभारी डीईओ
09-Feb-2022 5:45 PM
जीएडी की रोक बेअसर, 9 जिलों में जूनियर बनाए गए प्रभारी डीईओ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर,  9 फरवरी। राज्य शासन ने अपने सभी विभागों में जिला स्तरीय पदों पर कनिष्ठ अफसरों को प्रभारी बनाए जाने पर रोक लगा रखी है। सामान्य प्रशासन विभाग ने कुछ माह पूर्व विभागों को इस आशय का जवाब पत्र भी जारी किया था। इसके बावजूद स्कूल शिक्षा विभाग में प्रभाववाद कायम है। विभाग में मंगलवार को ही 19 शिक्षा अधिकारियों की पोस्टिंग के साथ तबादले किए हैं। इसमें 9 जिलों में जूनियर्स को प्रभारी डीईओ पदस्थ किया गया है। ये सारी पोस्टिंग प्रशासनिक आधार विभागीय कार्य पर की गई है। विभाग से जारी आदेशानुसार पी के बघेल प्रभारी डीईओ दुर्ग से बालोद अभय जायसवाल  सहायक परियोजना अधिकारी दुर्ग से प्रभारी डीईओ, टीआर साहू प्राचार्य कांकेर से डीईओ कांकेर होंगे।

इसी तरह से कुमुदिनी बाघ प्राचार्य कमरीद जांजगीर से प्रभारी डीईओ जांजगीर, डीके कौशिक उप संचालक जांजगीर से शिक्षा अधिकारी बिलासपुर, एसके प्रसाद उप संचालक शिक्षा अधिकारी बिलासपुर से डीईओ बिलासपुर, मीता मुखर्जी डीईओ सक्ती से डीईओ रायपुर, भरतलाल खरे प्राचार्य सक्ती से बीईओ सक्ती, अशोक कुमार पटेल प्राचार्य संगवर्ग बस्तर से डीईओ कोण्डागांव, गिरधर कुमार मरकाम, संचालनालय छत्तीसगढ़ से दुर्ग, आर एल ठाकुर उपसंचालक रायपुर से डीईओ राजनांदगांव, एचआर सोम, उपसंचालक राजनांदगांव डीईओ, किशनलाल महिलांगे उपसंचालक बलरामपुर से डीईओ बलरामपुर, सौरिन चंद्रशेख प्राचार्य संवर्ग महासमुंद, डीईओ महासमुंद, निशी भाम्बरी डीईओ बिलासपुर से एससीईआरडी कार्यालय शंकर नगर प्रमोद कुमार डीईओ दंतेवाड़ा से बीजापुर, हेमंत उपाध्याय उपसंचालक बस्तर से डीईओ सरगुजा, रामसागर चौहान डीईओ बिलासपुर से बस्तर, आरएन हीराधर  डीईओ रायपुर से डीईओ बिलासपुर।

तबादले अब स्वेच्छा से भी

राज्य की तबादला नीति के अनुसार अधिकारी-कर्मचारियों के तबादले दो तरह से किए जाते हैं, पहला-प्रशासनिक व्यवस्था, और व्यय पर। और दूसरा-स्वयं के व्यय पर। शिक्षा विभाग में तीसरे तरीके से भी किए गए हैं। यानी अधिकारी-कर्मचारी या विभाग स्वेच्छा से भी तबादले कर सकेंगे। इस कैटेगिरी के तहत दो पूर्ण कालिक डीईओ को एक-दूसरे के स्थान पर भेजा गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news