रायपुर

पीएम आवास वसूली मामले की राज्यपाल से की शिकायत, जगदलपुर से 25 हितग्राही भी पहुंचे
09-Feb-2022 7:45 PM
पीएम आवास वसूली मामले की राज्यपाल से की शिकायत, जगदलपुर से 25 हितग्राही भी पहुंचे

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 9 फरवरी। 
भाजपा के एक प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल अनुसुइया उइके से जगदलपुर में कांग्रेस पार्षद द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर की गई वसूली की शिकायत की है। बीजेपी के तमाम बड़े नेता जगदलपुर से 25 पीड़ित परिवारों के साथ राजभवन गए है।

दरअसल, जगदलपुर नगर निगम के संजय गांधी वार्ड के 40 परिवारों से कांग्रेसी महिला पार्षद द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के नाम पर प्रत्येक परिवार से 25 हजार रुपये लेने का आरोप लगा है। इस मामले में पार्षद के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग को लेकर पीड़ित परिवारों और भाजपा 20 दिनों से बोधघाट थाना के सामने धरना प्रदर्शन भी किया गया है। 20 दिनों के प्रदर्शन के बाद भी इस मामले पर एफआईआर दर्ज नहीं किए जाने पर भाजपा ने मंगलवार को नगरबंद का आह्वाहन किया था।
बता दें इस मामले को लेकर जगदलपुर में मंगलवार को भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता केदार कश्यप समेत लगभग 70 भाजपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news