रायपुर

संविदा बिजली कर्मचारी घरों में, दफ्तर सूने, मांगों पर अब तक कोई निर्णय नहीं
10-Feb-2022 3:47 PM
 संविदा बिजली कर्मचारी  घरों में, दफ्तर सूने, मांगों पर अब तक कोई निर्णय नहीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 10 फरवरी। प्रदेश में के संविदा बिजली कर्मचारी घर बैठ गए हैं। वे अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर कामकाज का बहिष्कार कर रहे हैं। इसके चलते सब स्टेशन से लेकर फील्ड का सारा काम ठप्प हो गया है। प्रदेश में करीब 21 सौ से अधिक संविदा कर्मी कार्यरत हैं। इन कर्मियों ने पिछले साल भी हड़ताल कर विद्युत मंडल के समक्ष मांगे रखी थी, लेकिन सालभर बाद भी उन्हें पूरा नहीं किया जा सका। पावर कंपनी प्रबंधन द्वारा मांगों पर कोई निर्णय नहीं लेने से कर्मचारियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है और इसलिए उनका कहना है की वो अब कार्य का बहिष्कार करेंगे।

ये है कर्मचारियों की मांगे

कर्मचारियों की मांग है कि उनका नियमितीकरण किया जाए, दिवंगत संविदा कर्मियों के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति, भू-विस्थापित संविदा कर्मियों को आदर्श पुनर्वास नीति के तहत नियमित नियुक्ति का लाभ दिया जाए, और नई भर्ती संबंधित अधिसूचना जल्द जारी किया जाए।  आपको बता दे इससे पहले भी 5 फरवरी को कर्मचारियों ने 1 दिन के लिए काम बंद करते हुए हड़ताल किया था. प्रबंधन द्वारा मांगों पर जल्द फैसला नहीं होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे कर्मचारी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news