रायपुर

तीसरी लहर के बावजूद छग में सेंट्रल जीएसटी ने वसूले साढ़े 10 हजार करोड़, 40त्न की वृद्धि
10-Feb-2022 3:51 PM
तीसरी लहर के बावजूद छग में सेंट्रल जीएसटी ने वसूले साढ़े 10 हजार करोड़, 40त्न की वृद्धि

लॉकडाउन न करने का बड़ा असर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 10 फरवरी। चालू वित्त वर्ष के इन महीनों में कोरोना की तीसरी लहर के बावजूद छत्तीसगढ़ में सेंट्रल जीएसटी की वसूली में रायपुर कमिश्नरी ने बड़ी छलांग लगाई है। 2020-21 की तुलना में 21-22 में अब तक 39 फीसदी  वृद्धि के साथ 10553 करोड़ रुपए वसूले गए हैं।

इस वृद्धि के पीछे सबसे बड़ा कारण कोरोना की दूसरी, और तीसरी लहर के दौरान लॉकडाउन न होना रहा है। इस वजह से देश के साथ-साथ प्रदेश में भी कारोबार निर्बाध रूप से चलता रहा। इसके अलावा इस वित्तीय वर्ष में रायपुर कमिश्नरी ने छापे भी बहुत मारे। जीएसटी की टीम सप्ताह के सात दिनों में से चार से पांच दिन छापेमारी में ही व्यस्त रहीं। इस दौरान फेक इनवाइस के भी केस पकड़े गए। इससे कर चोरी के रूप में एक बड़ी राशि रिकवर की गई। छत्तीसगढ़ में व्यापारियों ने जीएसटी रजिस्ट्रेशन तो कराया, लेकिन वे रिटन फाइल नहीं करते थे। इसके जरिए कर चोरी करते थे। इनकी पतासाजी के बाद जीएसटी में व्यापारियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू की। इसके चलते एक्साइज ड्यूटी भी जमा होने लगी।

मिली जानकारी के अनुसार देशभर में जीएसटी रिटर्न औसत 50 फीसदी रहा, वहीं छत्तीसगढ़ में 66 प्रतिशत रहा है। व्यापारी इसलिए भी जीएसटी जमा करने लगे कि यदि वह छह माह तक रिटर्न जमा नहीं करते हैं, तो उनका पंजीयन स्वमेव रद्द हो जाता है। सूत्रों के अनुसार साल 2019-20 में छत्तीसगढ़ में जहां 7731 करोड़ रूपए जीएसटी के रूप में वसूले गए वहीं 20-21 में यह घटकर 7540 करोड़ रहा। इस साल इसमें करीब 3 हजार करोड़ से अधिक बढ़ोत्तरी के साथ 10553 करोड़ वसूले गए। यह बढ़ोत्तरी जुलाई 21 से जनवरी 22 तक लगातार देखी जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news