रायपुर

ठग के झांसे में आए आईएफएस अफसर ने गवाएं 1.90 लाख
11-Feb-2022 5:19 PM
ठग के झांसे में आए आईएफएस अफसर ने गवाएं 1.90 लाख

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 11 फरवरी।
धरमपुरा कॉलोनी में रहने वाले एक आईएफएस अफसर से ऑन लाइन ठगी हुई है। अज्ञात शख्स ने अफसर को अलग-अलग फोन नंबरों से झांसे में लेकर बैंक से लगभग 1 लाख 90 हजार रुपये ठग लिए। पुलिस के मुताबिक प्रार्थी अजय कुमार सिंह ने शुक्रवार को ऑन लाइन फ्राड की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने बताया अजय कुमार का कचहरी ब्रांच रायपुर स्टेट बैंक में खाता है। छह फरवरी को उनके मोबाइल नंबर में अज्ञात शख्स ने संपर्क किया। खुद को बैंक अफसर बताते हुए अज्ञात ने कहा कि उनका केवायसी अपडेट हो रहा है। उनके फोन में आने वाले ओटीपी नंबर को बताना होगा। अज्ञात ने दोबारा से फोन कर दूसरे नंबर से भी संपर्क करते हुए बैंक खाता के लिए केवायसी अपडेट होने की जानकारी दी। आरोपी ने इस दौरान ओटीपी नंबर जनरेट करा लिया। जब उसे नंबर बताया तभी बैंक खाते से पहले 24896 रुपये कट गए। बाद में 19854 रुपये, 34856.23 रुपये 20252.23 रुपये 19869 रुपये, 60199 रुपये और फिर आखिरी 9999 रुपये खाते से दूसरे खाते में ट्रांसफर हो गए। इस तरह से ऑन लाइन फ्राड ने झांसे में लेकर खाते से लगभग 1 लाख 90 हजार रुपये की ठगी कर  ली। माना थाना में केस दर्ज होने के बाद फ्राड की तलाश के लिए पुलिस ने सायबर सेल पुलिस टीम की मदद ली है। फ्राड के फोन नंबर की जानकारी देने के बाद उसे ट्रेस करने की कोशिश चल रही है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news