रायपुर

ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केंद्र में सेंध, दो सौ महिलाओं का कामकाज ठप
11-Feb-2022 5:28 PM
ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केंद्र में सेंध, दो सौ महिलाओं का कामकाज ठप

नवा रायपुर में चोरी के बढ़ते मामलों से परेशानी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 11 फरवरी।
नवा रायपुर से लगे ग्राम तेंदुओं में महिलाओं को प्रशिक्षण देने वाले ग्रामोद्योग सेंटर में चोरों ने धावा बोला है। चोर यहां से प्रशिक्षण देने उपयोगी मशीनें चुरा ली है जिसके  बाद दो सौ महिलाओं के लिए प्रस्तावित प्रशिक्षण कार्यक्रम रोकना पड़ा है। प्रशिक्षण केंद्र की संचालित अनुराधा साहू ने राखी थाना में चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। संचालिका ने बताया, चोरों ने यहां पहले तो कैमरों को ताड़ा इसके बाद लोहे की ग्रील काटकर वहां से सामान ले भागे। कामन फैशलेटी (सीएफसी) ग्रामीण महिलाओं को खादी ग्रामोघोग के अंतर्गत प्रशिक्षण देने का काम किया जाता है। इसके लिए ग्राम तेन्दुआ में संस्था भवन मे प्रेस मशीन, पेपर कटिंग मशीन एवं फोटो फ्रेमिंग मशीन लगाया था। संस्था की शुरूआत वर्ष 2018 से की थी।  खादी ग्रामोघोग कमिशन  के अंतर्गत स्फूर्ती, कलस्टर योजन के अंतर्गत ग्रामीण महिलाओ को प्रशिक्षण देने का कार्य प्रारंभ करने के लिए दो सौ सदस्य बनाए गए थे। सभी मशीन शासकीय अनुदान से प्रदान की गई थी।

कोरोना काल में लॉक डाउन लगने के बाद से संस्था को बंद रखने फैसला किया था। 9 फरवरी को संस्था की जानकारी लेने पर पहुंचने के बाद यहां चोरी का पता चला। भवन का दरवाजा टुटा था जिसका फायदा उठा कर अज्ञात चोर अंदर खिडकी मे लगे लोहे के ग्रील को काटे और फिर यहां रखे प्रेस मशीन, पेपर कटिंग मशीन एवं फोटो फ्रेमिंग मशीन के कल पूर्जे करीबन 200 किलो कीमत करीबन 50,000 रूपये को निकालकर ले गए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news