रायपुर

कांग्रेस का पलटवार... साय बताये शराबबंदी के लिए गठित कमेटी में भाजपा के विधायक क्यों शामिल नहीं हुए?
11-Feb-2022 8:25 PM
कांग्रेस का पलटवार... साय बताये शराबबंदी के लिए गठित कमेटी में भाजपा के विधायक क्यों शामिल नहीं हुए?

 

'छत्तीसगढ़' संवाददाता

रायपुर, 11 फरवरी।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि साय, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के बयान को तोड़ मरोड़ कर झूठ अफवाह फैलाने की राजनीति कर रहे हैं जो भाजपा की संस्कृति और संस्कार है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने शराबबंदी को लेकर कहा है कि शराबबंदी के विषय में राज्य सरकार तय करेगी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने शराबबंदी के लिए तीन कमेटिया गठित की है। राजनीतिक कमेटी में भाजपा के विधायकों को भी शामिल होने आमंत्रित किया गया था लेकिन शराब के सरकारीकरण करने वाले भाजपा और उसके विधायक शराबबंदी की कमेटी से शामिल नहीं हुए। इसे स्पष्ट समझ में आता है कि भाजपा शराब बंदी के पक्ष में नहीं है छत्तीसगढ़ के बाहर आंध्रप्रदेश में भाजपा होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अभी से वादा कर रही है कि सत्ता मिलने पर 50 रु. लीटर में शराब उपलब्ध करायेगी।

मध्यप्रदेश में शराब की दुकान की संख्या बढ़ाई जा रही, घर-घर में बीयर रखने की छूट दी जा रही है। महिलाओ के अलग से शराब दुकान खोली जा रही है। भारतीय जनता पार्टी का दोमुंहा चरित्र देश ने देख लिया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news